आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में आज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. ये मैच काफी अहम है.
राजस्थान का दम-
राजस्थन रॉयल्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से 9 मैच जीते और प्वाइंट्स टैली में दूसरे स्थान पर रही थी. क्वालिफायर 1 में भले ही राजस्थान की टीम करीबी मुकाबले में गुजरात से मात खा गई. लेकिन आज टीम में जबरदस्त उत्साह है. लिहाजा फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए राजस्थान की टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. आज के मैच में गलती की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि ये मुकाबला आईपीएल के सेमीफाइनल जैसा है.
आरसीबी की ताकत-
आरसीबी ने लीग स्टेज के 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. आरसीबी की टीम प्लेऑफ में लखनऊ को हराकर दूसरे क्वालिफायर में पहुंची है. एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को बाहर कर उसके हौसले आसमान पर हैं. इस अहम मुकाबले में रजत पाटीदार ने जिम्मेदारी उठाई. शानदार शतक जमाया. खेल के प्रति इस युवा खिलाड़ी का समर्पण देखिए. 9 मई को इनकी शादी थी. लेकिन जब RCB की ओर से खेलने का मौका मिला तो शादी टालकर खेल के मैदान पर उतर गए और इनकी शिद्दत अब रंग ला रही है. लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. खासकर हर्षल पटेल की डेथ ओवर बोलिंग ने विराधी टीम को पस्त कर दिया. जाहिर है RCB ये प्रदर्शन दोहराने को बेताब है. लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ अब भी साख के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
अहमदाबाद में मुकाबला-
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला हुआ है, जिसमें RCB ने बाज़ी मारी है. आकंडों के लिहाज से देखे तो बैंगलोर का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं. जिनमें से बैंगलोर ने 13 और राजस्थान ने 11 मुकाबले जीते हैं. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं, जिनमें से एक में राजस्थान ने और दूसरे में बैंगलोर ने बाज़ी मारी थी.
ये भी पढ़ें: