इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब पांच बार अपने खाते में लेने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन में एक भी ट्रॉफी अपने नाम दर्ज नहीं करा पाई है. बीते मैच में पंजाब किंग्स के हाथों ताजा शिकस्त पाने के बाद मुंबई इंडियंस लगातार पांचवी बार हार गई है. दूसरी तरफ पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर रेट की वजह से टीम पर जुर्माना भी लगा, और अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा कटघरे में तो खड़े हैं ही उनके साथ टीम के सभी मेंबर भी लपेटे में आ गए हैं. अगर टीम इस सीजन में तीसरी बार यह गलती दोहराती है तो जुर्माने के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा पर एक मैच का बैन भी लग सकता है
टीम को भारी पड़ सकती है ये गलती
स्लो ओवर रेट के नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम सीजन में पहली बार यह गलती करती है तो कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं दूसरी बार गलती करने पर कप्तान समेत प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को दंड भरना होता है. गलती दोहराने पर कप्तान पर जुर्माने की रकम 25 लाख हो जाती है तो बाकी खिलाड़ियों को 6 लाख या फिर 25 प्रतिशत मैच फीस जो कम हो उसका जुर्माना भरना पड़ता है.
अगर कोई टीम तीसरी बार एक सीजन में यह गलती करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने का साथ एक मैच का बैन और प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या फिर 50 प्रतिशत मैच फिस जो कम हो उसका जुर्माना लगाया जाता है.
रोहित शर्मा पर लग सकता है एक मैच का बैन
अगर रोहित शर्मा एक और गलती दोहराते हैं तो उन पर एक मैच का बैन लग सकता है. मुंबई इंडियंस को इस सीजन अभी 9 और मुकाबले खेलने हैं, अगर वह एक बार भी स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा पर एक मैच का बैन लग सकता है.