IPL 2023: CSK के कप्तान धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने, जानिए रिकॉर्ड

MS Dhoni 200th match As Captain of CSK: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. धोनी आईपीएल के 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने चेन्नई को 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब दिलाया है.

आईपीएल के 200 मैच में कप्तानी करने पर धोनी की किया गया सम्मानित(Photo: BCCI/IPL)
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST
  • IPL के 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी
  • धोनी ने सीएसके को 4 बार दिलाया आईपीएल का खिताब

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हराया दिया. भले ही सीएसके के टीम ये मैच हार गई हो, लेकिन इस टीम के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी(MS Dhoni) ने इतिहास रच दिया है. धोनी आईपीएल के 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी कप्तानी में एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब दिलाया है.

2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस सीजन में महेंन्द्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया. 2008 से लेकर 2015 तक धोनी ने सीएसके की कमान संभाली, लेकिन 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में बैन किया गया. इसके बाद 2018 से लेकर 2021 तक धोनी ने चेन्नई की कमान संभाली. 2022 के सीजन शुरू होने से पहले धोनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, लेकिन 2022 के सीजन में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी को सीजन के बीच में सीएसके का कप्तान बनाया गया.

कप्तान के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले एमएस धोनी ने कप्तान के रुप में आईपीएल के 200 मुकाबले खेले है. धोनी और उनकी टीम को 120 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. अगर में चेन्नई में जीत की बात की जाए, तो यहां धोनी की कप्तानी में टीम को 58 मुकाबलों में से 44 मैचों में जीत हासिल हुई है.

सीएसके के नाम हैं कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसके नाम इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स हैं. सीएसके अकेली ऐसी टीम है जिसमें लगातार 10 बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. साथ ही सीएसके 9 बार आईपीएल का फाइनल खेलने वाली एकमात्र टीम है. इसके अलावा सीएसके लिए खेलने वाले एल्बी मोर्कल ने आईपीएल 2008 में 125 मीटर का छक्का लगाया था, जो आजतक एक रिकॉर्ड बना हुआ है. 

 

Read more!

RECOMMENDED