IPL 2023: इकाना में शुरू हुआ लखनऊ का विजयी अभियान, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया

IPL 2023 LSG vs DC Match: आईपीएल के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया है. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स मात्र 143 रन ही बना सकी. लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड ने पांच विकेट लिए.

आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ ने दिल्ली को हराया (Photo: PTI)
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:44 AM IST
  • लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से हराया
  • इकाना स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का पहला मैच

LSG vs DC Match: आईपीएल के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 50 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बेटिंग करते हुए 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 143 रन ही बना सकती. लखनऊ टीम के गेंदबाज मार्क वुड ने दिल्ली के पांच खिलाडियों का आउट किया. 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बैटिंग करने न्योता दिया. काइल मेयर्स(Kyle Mayers) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई. मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में मेयर्स ने 7 छक्के भी लगाएं. इस आताशी पारी की बदौलत LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट नुकसान पर 193 रन बनाएं.

धराशायी हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

194 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत की. 4.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 41 रन था, तब पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा. इसके बाद लगातार अंतराल पर दिल्ली के विकेट गिरते रहे. दिल्ली की तरह से कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. 

लखनऊ की तरफ से हुई छक्कों की बरसात

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में कुल 18 छक्के लगे, जिसमें से 16 छक्के लखनऊ टीम की तरफ से लगाये गए. काइल मेयर्स ने 73 रनों के पारी के दौरान 7 छक्के लगाएं. मेयर्स की पारी की बदौलत ही लखनऊ टीम दिल्ली को 194 रनों का टारगेट दे सकी.

इकाना ने पहले बार की आईपीएल मैच की मेजबानी

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने पहली बार आईपीएल के मैच का आयोजन किया गया. इस मैच के देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आएं. इस मैच में इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया. बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.

 

Read more!

RECOMMENDED