IPL 2023: 100 छक्के, 3000 रन, सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर... Suryakumar Yadav का बोला बल्ला तो बन गए ये रिकॉर्ड

IPL 2023 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है. सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 रिकॉर्ड बनाए. सूर्यकुमार ने अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसके अलावा वो 100 छक्का लगाने के क्लब में शामिल हो गए हैं.

100 छक्का और 3000 रन के क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव (Photo/Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

आईपीएल 2023 रोमांचक दौर में है. लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और पुराने टूट रहे हैं. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. सूर्यकुमार अब तक इस सीजन में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. इस मैच में सूर्यकुमार का बल्ला चला तो उन्होंने कई माइलस्टोन हासिल किए. चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी के खिलाफ इस मैच में शानदार पारी की बदौलत सूर्यकुमार यादव ने किस 3 क्लब में इंट्री ली है.

3000 रन के क्लब में शामिल-
दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. वो 3000 रन बनाने के क्लब में शामिल हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वो 22वें खिलाड़ी हैं. अगर बात भारतीय खिलाड़ियों की हो तो सूर्यकुमार यादव 14वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3 हजार रन का आंकड़ा पार किया है. सूर्यकुमार अब तक आईपीएल में 3020 रन बना चुके हैं.

100 छक्के लगाने का कारनामा-
सूर्यकुमार यादव हमेशा तूफानी पारी खेलते हैं. इस दौरान वो एक से बढ़कर एक छक्के लगाते हैं. उनको सिक्सर किंग कहा जाता है. आरसीबी के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार ने एक और उपलब्धि हासिल की. वो 100 छक्के लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल करियर में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है. वो आईपीएल में छक्कों का शतक लगाने वाले 31वें खिलाड़ी हैं. अब तक उन्होंने 102 छक्के लगाए हैं.

सूर्यकुमार का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया. यादव ने इस मैच में 83 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया. इस दौरान सूर्यकुमार न 7 चौके और 6 छक्के लगाए. आईपीएल करियर का ये उनका सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उन्होंने साल 2011 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी. उस मैच में उन्होंने 82 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 अर्धशतक बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED