IPL 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्लेऑफ को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है. रविवार को इस सीजन का 37 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की तो वहीं पंजाब की ये छठी हार थी. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब 6 अंक के साथ 9वें नंबर पर तो गुजरात 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गुजरात ने 3 विकेट रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया.
पंजाब की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी जरूर रही लेकिन हाई स्कोर करने में असफल रही. पहले विकेट के लिए कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने 52 रन जोड़े. दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन प्रभसिमरन सिंह का विकेट गिरते ही जैसे झड़ी लग गई. 52, 63, 67, 78, 86, 92 और 99 पर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम को संभलने का मौका नहीं मिला. सबसे ज्यादा प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन और हरप्रीत बराड़ ने 29 रन बनाए. गुजरात के आर साई किशोर समेत बाकी के स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पंजाब निर्धारित 20 ओवर में टीम सभी 10 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और गुजरात को एक आसान लक्ष्य दिया.
राहुल तेवतिया ने खेली जिताऊ पारी
143 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 25 रन के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला विकेट खो दिया. ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए कप्तान शुभमन गिल ने टीम को संभाला और 35 रन बनाए. हालांकि जल्द ही टीम के 66 रन के स्कोर पर वो अपना विकेट भी गंवा बैठे. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 31 रन और राहुल तेवतिया ने नाबाद 36 रनों की जिताऊ पारी खेली. गुजरात के गेंदबाज आर साई किशोर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दोनों टीमों की प्लेईंग इलेवन
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान),डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अज्मतुल्लाह ओमरजई, आर साई किशोर,राशिद खान,मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वारियर
पंजाब किंग्स- सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) लियम लिविंगस्टन,प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो,आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल