IPL 2024: पंजाब पर लखनऊ भारी, गुजरात-हैदराबाद और चेन्नई-दिल्ली में कौन मारेगा बाजी? रिकॉर्ड्स से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ यहां जानिए

Lucknow Super Giants beat Punjab Kings:  इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200  रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. 

Quinton de Kock and Shikhar Dhawan (Photo:PTI) 
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • ऋतुराज के नेतृत्व में सीएसके टीम एक बार फिर मैच जीतना चाहेगी
  • आंकड़ों के लिहाज से गुजरात का पलड़ा हैदराबाद पर भारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया. 31 मार्च 2024 को दो मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच टक्कर होगी. वहीं 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिडंत होगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतने रनों का दिया था टारगेट 
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200  रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए 50 गेंदों पर सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 42 और क्रुणाल पंड्या ने 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण कप्तानी नहीं कर सके.

GT और SRH का कैसा है रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का आईपीएल 2024 का तीसरा मैच होगा. अभी गुजरात दो मैचों में 2 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है वहीं हैदराबाद के भी दो अंक हैं लेकिन नेट रन रेट अधिक होने के कारण चौथे नंबर पर है. आंकड़ों के लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं.

इनमें से SRH ने एक और GT ने दो मैचों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अबतक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों टीमों को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2023 में मैच खेला गया था. इसमें गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों मात दी थी. सनराइजर्स हैदराबाद  के खिलाफ गुजरात का अब तक का उच्चतम स्कोर 199 रन है. वहीं GT के खिलाफ  SRH का उच्चतम स्कोर 195 रन है. गुजरात टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी  पैट कमिंस की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगे.

कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच  
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बैट्समैन के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली दोनों पिचों पर मैच खेला जाता है. काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को सहायता करती है. यह पिच गेंद को उछाल प्रदान करती है. वहीं लाल मिट्टी वाली पिच जल्द ही सूख जाती है. इससे स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती हैं. 

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), बी साईं सुदर्शन, अभिनव सदारंगानी, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ.

सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन,  मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन.

विशाखापट्टनम के मैदान पर कौन बरपाएगा कहर 
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार की शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके टीम एक बार फिर जीत के लिए मैदान पर उतरेगी तो वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. विशाखापट्टनम के वाइजैग क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला गया है. इस मैदान की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं.

यहां क्रिकेट प्रेमियों को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. हालांकि बाद में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर टॉस का रोल अहम हो सकता है. इस मैदान में कुल 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 128 रन है जबकि  दूसरी का औसत स्कोर 116 रन है. 

दोनों टीमों की स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स:  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव. 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.


 

Read more!

RECOMMENDED