IPL 2024 KKR vs SRH Match Update: आईपीएल 2024 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 4 विकेट से हरा दिया, तो वहीं रोमांच से भरे दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 4 रनों से जीत हासिल की. मैच में दोनो टीमों की तरफ से दो विदेशी खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल संकटमोचन साबित हुए, तो वहीं हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी ने सभी का दिल जीत लिया.
केकेआर ने सनराइजर्स को दिया 209 रनो का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस हारकर जीतकर केकेआर को बैटिंग करने का न्योता दिया. कोलकाता की शुरूआत खराब रही, तो मैच के चौथे ही ओवर में टीम ने अपने 3 अहम खिलाड़ियों का विकेट गंवा दिया. आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने 7वें विकेट के लिए 33 गेदों में 77 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत केकेआर का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा.
हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी गई बेकार
209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम को अच्छी शुरूआत मिली. ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले विकेट के 60 रनों की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन इस हाई स्कोरिंग मैच में शानदार पारी (29 गेदों मे 63 रन) खेली. लेकिन क्लासेन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
IPL 2024 में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR Team In IPL 2024): श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH Team In IPL 2024): पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, नीतीश रेड्डी.