IPL 2024 Playoff Scenario: Royal Challengers Bangalore और Delhi Capitals की टीम के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल, अब जीतने होंगे इतने मैच... जानें समीकरण

IPL 2024 Playoff Scenario: दिल्ली और बैंगलोर की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. दिल्ली को जहां अब तक 2 मैच में जीत मिली है तो वहीं बैंगलोर को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है.

IPL 2024 (Photo-PTI)
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

IPL 2024 का 26वां मैच दिल्ली (DC) और लखनऊ (LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. हालांकि प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली अभी भी 9वें नंबर पर है. वहीं अगर बात करें बैंगलोर की तो प्वाइंट्स टेबल में कोहली की टीम सबसे अंतिम यानी 10वें पायदान पर है. यहां से दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राहें थोड़ी मुश्किल हो गई है और आने वाले सभी मुकाबले बेहद अहम हो गए हैं. चलिए जानते हैं कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों को यहां से कितने मैच जीतने होंगे और क्या समीकरण बन रहे हैं. 
 

दिल्ली ने जीते 2 मैच

ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 2 में ही जीत में मिली है. पहली जीत टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो वहीं दूसरी जीत लखनऊ के खिलाफ मिली. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है.वहीं अगर नेट रन रेट की बात करें तो -0.975 है.

बैंगलोर मुश्किल में 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर इस बार भी जूझती नजर आ रही है. और अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इस सीजन में बैंगलौर ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 1 में पंजाब के खिलाफ जीत और बाकी 5 मुकाबलों में करारी हार मिली है. 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में बैंगलौर 10वें नंबर पर है. वहीं टीम का नेट रन रेट -1.124 है.

प्लेऑफ के लिए समीकरण

प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों के पास अभी 8-8 मुकाबले हैं. अगर यहां से दोनों टीमें आने वाले सभी मुकाबले अपने नाम कर लेती है तो दिल्ली के पास 20 प्वाइंट और बैंगलोर के पास 18 अंक होंगे. और इस अंक के साथ टीम आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन बैंगलोर की टीम आने वाले इन 8 मुकाबलों में से अगर 2 मैच भी हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है. चूंकि रन रेट के मामलों में भी बैंगलोर पिछड़ती नजर आ रही है और मुंबई से हार के बाद रन रेट में काफी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में बैंगलोर के फैंस का ख्वाब इस बार भी अधूरा रह सकता है.  वहीं दिल्ली को भी आने वाले 8 मुकाबलों में कम से कम 7 में जीत दर्ज करनी होगी और रन रेट को बेहतर बनाए रखना होगा.

प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट प्वाइंट्स
राजस्थान रॉयल्स 5 4 1 +0.871 8
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 3 1 +1.528 6
चेन्नई सुपर किंग्स 5 3 2 +0.666 6
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 +0.436 6
सनराइजर्स हैदराबाद 5 3 2 +0.344 6
गुजरात टाइटंस 6 3 3 -0.637 6
मुंबई इंडियंस 5 2 3 -0.073 4
पंजाब किंग्स  5 2 3 -0.196 4
दिल्ली कैपिटल्स 6 2 4 -0.975 4
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर 6 1 5 -1.124 2

 

Read more!

RECOMMENDED