दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का समापन हो गया. फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. जीत के साथ कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी. मैच के बाद विजेता टीम केकेआर पर पैसों की बारिश हो गई. न सिर्फ कोलकाता बल्कि हारने वाली टीम हैदराबाद को भी करोड़ों का चेक मिला. चलिए जानते हैं कि किस टीम और किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला.
तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता
IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ टीम तीसरी बार चैंपियन बन गई. कोलकाता ने इस सीजन से पहले दो बार 2012 और 2014 में खिताब पर कब्जा जमाया था. दोनों बार टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. इस सीजन में गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में थे. वहीं कप्तानी कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी.
पैसों की बरसात
आईपीएल के लिए कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ थी. चैंपियन टीम केकेआर को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ का चेक मिला. वहीं हैदराबाद को 12.50 करोड़ का चेक दिया गया. न सिर्फ विजेता और उपविजेता बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए का इनाम मिला. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर रही और टीम को 7 करोड़ का चेक मिला तो वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली बैंगलोर को 6.5 रुपए का चेक दिया गया.
इन खिलाड़ियों को मिले इतने