गेल से लेकर अभिषेक शर्मा तक... IPL में एक इनिंग में इन खिलाड़ियों ने चौके-छक्कों से लगाया शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 141 रनों की इनिंग खेली है. इस पारी में अभिषेक ने चौके-छक्कों से ही शतक जड़ डाला. आईपीएल में अभिषेक शर्मा ऐसा करने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं.

IPL 2025 (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • अभिषेक शर्मा ने जड़ा धमाकेदार शतक
  • अभिषेक ने चौके-छक्कों से मारी सेंचुरी

इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) 2025 अपने रोमांच पर है. गेंद-बल्ले की जंग में कभी बल्ले तो कभी बॉल की जीत हो रही है. 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में रनों की खूब बारिश हुई.

इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद लगातार चार मैच हार चुकी थी. जब पहली पारी में पंजाब किंग्स ने 245 रन बनाए तो सबको लगा कि सनराइजर्स ये मैच भी हार जाएगी. उसके बाद तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी.

अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच जीत गई. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 141 रन बनाए. अभिषेक टी-20 में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में अभिषेक ने चौके-छक्कों से सेंचुरी जड़ दी. आईपीएल में इससे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर चुके हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

क्रिस गेल
टी-20 के धाकड़ बल्लेबाजों की बात हो और क्रिस गेल का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आईपीएल में क्रिस गेल ने कई जबर पारी खेली है लेकिन 175 रनों की पारी आज भी एक रिकॉर्ड है. 2013 में क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी में 156 रन चौके-छक्कों से बनाए थे. क्रिस गेल ने कुछ ऐसा ही कारनामा 2012 में भी किया था. तब गेल ने एक इनिंग में 128 रन बनाए थे. इसमें से 106 रन सिर्फ बाउंड्रीज से आए थे.

ब्रैंडन मैक्कुलम


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम हैं. मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले ही मैच में ये कारनामा किया था. आईपीएल 2008 में मैक्कुलम ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाए थे. ये स्कोर आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 158 रन का पारी में मैक्कुलम ने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. मैक्कुलम ने बाउंड्री से 118 रन बनाए.

एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है. एबी डिविलियर्स लंबे समय तक आरसीबी के हिस्सा रहे हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में 129 रन बनाए थे. इस पारी में डिविलियर्स ने चौके-छक्कों से सेंचुरी जड़ी थी. मिस्टर 360 ने इस इनिंग में 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे.

यशस्वी जायसवाल


कुछ सालों में ही यशस्वी जायसवाल ने अपनी परफॉरमेंस से वर्ल्ड क्रिकेट में छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल का नाम है. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जायसवाल ने 124 रन बनाए. इस पारी में यशस्वी ने बाउंड्रीज से 112 रन बनाए. इस पारी में जायसवाल ने 16 चौके और 8 छक्के लगाए. 

ऋषभ पंत
इस धाकड़ लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम है. ऋषभ पंत ने ये कारनामा 2018 में किया था. तब ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हुआ करते थे. ऋषभ पंत ने सनजराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन बनाए थे. इसमें से बाउंड्रीज से 102 रन बनाए थे. पंत ने इस इनिंग में 15 चौके और 11 छक्के जड़े थे. 

इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक और सनथ जयसूर्या का भी नाम है. अभिषेक शर्मा ने हाल ही में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी में से 116 रन बाउंड्रीज से बनाए. अभिषेक ने इस इनिंग में 14 चौके और 10 छक्के जमाए.

Read more!

RECOMMENDED