IPL 2025: कौन हैं आशुतोष शर्मा... 31 गेंदों में पांच चौके और 5 छक्कों की मदद से खेली नाबाद 66 रनों की पारी, इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीनी जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी  

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन का चौथा मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे. आइए जानते हैं मैच की पूरी कहानी. 

Ashutosh Sharma (Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST
  • लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 209 रन 
  • दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. विशाखापत्तनम में डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन का अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला. इसमें उसे एक विकेट से जीत मिली.  

इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी टीम दिल्ली के लिए 31 गेंदों में पांच चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 209 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 211 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह से दिल्ली ने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली.

लखनऊ टीम की शानदार रही शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम की शुरुआत शानदार रही. निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 30 गेंदों में 75 रन जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. ओपनर मिचेल मार्श ने जहां 21 गेंदों पर फिफ्टी जमाई तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 24 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इस दौरान पूरन ने 7 और मार्श ने 6 छक्के जमाए.  

इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हुई. इस तरह से एलएसजी की टीम अच्छी लय में चल रही थी और 13वें ओवर के बाद टीम ने 161 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद 7 ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज 48 रन ही बना पाए. दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लखनऊ टीम को 8 विकेट गंवाकर 209 के स्कोर पर ही रोक दिया. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. विपराज निगम और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

अच्छी नहीं थी दिल्ली की स्थिति 
जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की स्थिति ठीक नहीं थी. दिल्ली टीम के पांच विकेट महज 65 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने अपना दम दिखाया. आशुतोष ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. आशुतोष ने विपराज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की.  

हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन आशुतोष एक छोर पर अंत तक टिके रहे. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली मैच हार जाएगी. लेकिन विपराज के आउट होने के बाद आशुतोष ने मोर्चा संभाला और मैच फिनिश किया. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद के खिलाफ छक्का मारकर उन्होंने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, मनिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.

कौन हैं आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में 15 सितंबर 1998 को हुआ था. आशुतोष को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उन्होंने सिर्फ आठ साल की उम्र में क्रिकेट कोचिंग के लिए इंदौर छोड़ दिया था. कभी उनके पास खाने और रहने तक के लिए पैसे नहीं होते थे. उन्हें एक छोटे से कमरे में रहना पड़ता था. उन्होंने पैसे कमाने के लिए अंपायरिंग की यहां तक कि दूसरों के कपड़े भी धोये. मध्य प्रदेश से ही संबंध रखने वाले नमन ओझा के फैन आशुतोष शर्मा हैं. आशुतोष मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया था.  MPCA अकादमी में आने के बाद कोच अमय खुरासिया ने आशुतोष की बहुत मदद की.

पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं आशुतोष
आशुतोष पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने आशुतोष को 20 लाख रुपए में खरीदा था. पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद पंजाब ने इस सीजन के लिए आशुतोष को रिटेन नहीं किया था और दिल्ली ने उन्हें खरीदा था. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 3.8 करोड़ रुपए में आशुतोष को अपने साथ जोड़ा है.

एक समय डिप्रेशन में चले गए थे आशुतोष शर्मा 
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित कभी मध्य प्रदेश की टीम के मुख्य कोच हुआ करते थे. साल 2020 में चंद्रकांत पंडित के कोच बनने के बाद आशुतोष शर्मा को अच्छा परफॉर्मेंस करने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल रही थी और वह डिप्रेशन में जा रहे थे. आशुतोष ने उस समय को याद करते हुए बताया था, उस समय मुझे क्रिकेट के मैदान का अनुभव भी नहीं लेने दिया जाता था.

मैं जिम जाता और अपने होटल के कमरे में आराम करता. मैं डिप्रेशन में डूबता जा रहा था और किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरी गलती क्या थी. ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था. पिछले सीजन में मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 मैचों में तीन फिफ्टी लगाई थी, फिर भी मुझे मैदान पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. मैं बहुत डिप्रेस्ड था. उस दौरान आशुतोष को रेलवे से नौकरी का ऑफर मिला जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी. भारत के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ने आशुतोष की काफी मदद की.

दिल्ली की टीम-11
अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

लखनऊ की टीम-11
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.

 

Read more!

RECOMMENDED