PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने अपने घर में रचा इतिहास, लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता से छीनी जीत, जानिए IPL के इस मैच की पूरी कहानी

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे लो स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन गई है. पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 16 रन से मैच जीत लिया.

KKR vs PBKS Match (Photo - PTI )
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच से भरे मैच देखने को मिल रहे है. कभी बल्ले से रिकॉर्ड की बारिश हो रही है तो कभी बॉल से विकेटों की झड़ी लग रही है. ऐसा ही कुछ पंजाब ने किया है. 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद पंजाब किंग्स 16 रन से मैच जीत गई. 

रोमांच से भरे मैच में पंजाब किंग्स ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बना गई है. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 95 रन ही बना पाई.

दांतों तले उंगुली दबाने वाले इस मैच के हीरो यजुवेन्द्र चहल रहे. चहल ने केकेआर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच कैसे छीना? आइए इस बारे में जानते हैं.

सबसे छोटा स्कोर
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था. 2009 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स 116 रन के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही थी.

मंगलवार को मुल्लांपुर में हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की शुरूआत खराब नहीं हुई थी. पंजाब का पहला विकेट 39 रन पर गिरा था. इसके बाद पंजाब किंग्स के विकेटों की झड़ी लग गई. 

पंजाब किंग्स 15 ओवर में ऑल आउट हो गई. पंजाब सिर्फ 111 रन ही बना गई. पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वहीं केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए.

KKR ढेर
केकेआर की बैटिंग से पहले सभी पंजाब की हार तय मान रहे थे. 112 रनों का टारगेट चेज करने उतरी केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 7 रन के अंदर 2 विकेट गिर गए. हालांकि, तीसरे विकेट की पार्टनरशिप अच्छी हुई. रहाणे और रघुवंशी के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हुई.

62 रन पर तीसरा विकेट गिरा. उस समय भी पंजाब की हार का अनुमान लाया जा रहा था. रघुवंशी का विकेट गिरते ही केकेआर के विकेटों की झड़ी लगी हुई. बाद के ओवर में आंद्रे रसेल ने दो छक्के और चौके से केकेआर की उम्मीद जगाई. मैच एकदम फंसा हुआ लगा रहा था. मार्को यान्सेन ने रसेल को आउट कर जीत पंजाब की झोली में डाल दी.

पंजाब किंग्स की ओर से यजुवेन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मार्को यान्सेन ने 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और जेवियर बार्टलेट को 1-1 विकेट मिला. आईपीएल का ये मैच बॉलर्स के नाम रहा.

 

Read more!

RECOMMENDED