आईपीएल 2025 (IPL) का आगाज हो गया है. आईपीएल के दूसरे मैच में खूब रन बरसे. बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की. आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 18) का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद दो रन से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इसी टीम का है. सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम बन गई है जिसने 4 बार 250 से ज्यादा रन बनाए हों.
इस मैच में बॉलर्स की जमकर धुनाई हुई लेकिन सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिटे. जोफ्रा आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आर्चर आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने बाले बॉलर बन गए हैं.
इंग्लैंड के घातक बॉलर्स
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे घातक गेंदबाज में गिने जाते हैं. जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के बारबाडोस में पैदा हुए थे. इंग्लैंड से पहले जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज टीम के हिस्सा थे. जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. 2014 में जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया.
जोफ्रा आर्चर के पिता ब्रिटिश हैं. जोफ्रा आर्चर ने ब्रिटिश पासपोर्ट का इस्तेमाल किया और इंग्लैंड के लिए खेलने लगे. 2019 में इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता. जोफ्रा आर्चर उस चैंपियन टीम का हिस्सा थे. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर ने कुल 20 विकेट लिए थे.
शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोफ्रा आर्चर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच में जोफ्रा ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए. जोफ्रा आर्चर एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम थे. मोहित शर्मा ने एक मैच में 73 रन दिए थे.
मैच का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रायल्स के बीच हुए मैच में बॉलर्स की खूब कुटाई हुई. राजस्थान रायल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 67 रन बनाए. हैदराबाद ने राजस्थान के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
चेज करने उतरी राजस्थान के 3 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन के बीच 111 रनों की पार्टनरशिप हुई. हैटमायर और शुभम दुबे ने भी तेज रन बनाए लेकिन पहाड़ जैसे स्कोर को पार नहीं कर पाए. सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच 44 रनों से हार गई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.