रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम हैं. एक दशक से इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट में डंका बज रहा है. दोनों प्लेयर भारतीय टीम की बैकबोन रहे हैं. हाल में दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद रोहित और कोहली का डांडिया डांस काफी वायरल हुआ था.
रोहित और विराट कोहली ने लगभग एक ही समय पर अपना इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू किया था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था. वहीं विराट कोहली का इंटरनेशन डेब्यू 2008 में हुआ था. 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लिया.
7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपस में भिड़ेंगे. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे. मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ रिश्तों को लेकर दिल छूने वाली बात कही है. ये सुनकर रोहित और कोहली के फैंस खुश हो उठेंगे.
रो-को बॉन्ड
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर कई सारी बातें कहीं हैं. ये वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है. कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि ये काफी नेचुरल है. जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय से खेलते हो. शुरु में गेम के बारे में एक-दूसरे से काफी कुछ शेयर करते हो.
विराट कोहली ने रोहित की लीडरशिप में खेलने को लेकर भी बात की. कोहली ने बताया कि भरोसे ने उनकी पार्टनरशिप को स्ट्रॉन्ग बनाया है. लीडरशिप के मामले में कम टीम के लिए काफ करीब से काम किया है. हम हमेशा चर्चा करते थे. तब हम एक ही पेज पर आते थे.
15 साल से साथ
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 से रिटायरमेंट ले लिया है. भारतीय टीम के लिए कोहली और रोहित कई सारी ट्रॉफी जिताना चाहते हैं. वीडियो में कोहली कहते हैं कि हमने एक-दूसरे के साथ खेलते हुए काफी एंजॉय किया है. हम अपना करियर काफी लंबा बना पाए. जब हम युवा थे तब पता नहीं था कि 15 साल तक इंडिया के लिए खेलते रहेंगे.
विरोट कोहली ने वीडियो में कहा, इतने लंबे सफर के लिए और उन सभी पलों के लिए बहुत खुश हूं. इस दौरान हमने कई सारी यादों को शेयर किया है. आगे भी हम ऐसा ही करते रहेंगे. आईपीएल 2025 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस पहली बार आपस में भिड़ेगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.