चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सबसे खराब आईपीएल साबित हो रहा है. पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन में लगातार मैच हारे जा रही है. आईपीएल 2025 में अब तक सीएसके 6 मैचों में 5 मैच हार चुकी है.
सीएसके के कोच माइक हसी को अब भी उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बना सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हसी ने कहा, हम लगातार अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. इस समय यह एक फैक्ट है. हसी ने कहा, ऐसा नहीं है कि चीजें बदल नहीं सकती हैं. इसके लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 मैच हार चुकी है. ऐसा पहली बार कि जब सीएसके लगातार इतने मैच हार रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीएसके प्लेऑफ से बाहर हो सकती है. लगातार 5 हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण के बारे में जानते हैं.
CSK की शर्मनाक परफॉरमेंस
आईपीएल 2025 सीएसके लिए अब तक अच्छा नहीं गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. उसके बाद से सीएसके लगातार हार रही है. अब तक हुए 6 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैच हार चुकी है. 5 हार के साथ सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है.
प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है. उसके ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स है. सीएसके का रन रेट -1.554 है. महेन्द्र सिंह धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत नहीं बदल पाए. पिछले मैच में धोनी ने सीएसके की कप्तानी की. चेन्नई में हुए मैच में सीएसके बुरी तरह से हारी.
करना होगा करिश्मा
खराब परफॉरमेंस के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लीग स्टेज में हर टीम 14 मैच खेलती है. चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैच खेल चुकी है. लीग स्टेज में सीएसके 8 मैच खेलेगी. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बाकी 8 मैच जीतने होंगे. अगर सीएसके ऐसा प्रदर्शन कर पाती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करिश्मा करना आसान नहीं होगा. सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसा करिश्मा दोहरा पाई है. 2015 में मुंबई इंडियंस भी शुरु में 6 मैचों में 5 मैच हार गई थी. उसके बाद मुंबई इंडियंस ने वापसी की. 8 में से 7 मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. इस आईपीएल में सीएसके को भी वैसा ही करिश्मा करना होगा.
घर पर हार
चेन्नई कभी चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ हुआ करता था. इस मैदान पर चेन्नई को हराना नामुमकिन माना जाता है. इस बार चेन्नई अपने घर पर भी हार रही है. पहले आरसीबी और अब केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को घर में हराया. 11 अप्रैल को हुए मैच में धोनी ने सीएसके की कप्तानी की. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद थाला को सीएसके की कप्तानी सौंपी गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना पाई. सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. केकेआर ने 10 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.