दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2025 Auction) की तारीख सेट हो चुकी है. इस नीलामी में 574 खिलाड़ियों के लिए बोलियां लगेंगी. कुछ खिलाड़ियों को टीमें मिलेंगी, जबकि कुछ को खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा.
लेकिन उससे पहले यह आईपीएल ऑक्शन कहां होगी, आप इसे कब देख सकते हैं और कहां देख सकते हैं जैसे सवालों के जवाब हम आपको बता रहे हैं यहां.
इस बार क्यों हो रही है 'मेगा' ऑक्शन
हर तीन साल में आईपीएल एक तरह के रीसेट से गुजरता है. सभी टीमों को कुछ खिलाड़ी रिटेन करने का मौका दिया जाता है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करना उनके लिए अनिवार्य होता है. इस बार टीमें ज्यादा से ज्यादा छह खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती थीं.
मेगा ऑक्शन आखिरी बार आईपीएल 2022 से पहले हुई थी.
मेगा ऑक्शन के अलावा आईपीएल में हर साल मिनी ऑक्शन भी होती है. जैसी पिछले साल दुबई में हुी थी. मिनी ऑक्शन से कोई टीम जितने खिलाड़ी चाहे उतने अपने पास रख सकती है. लेकिन मेगा ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम दोबारा खड़ी करनी होती है.
कितने खिलाड़ी लिस्ट में, कितनों को मिलेगी टीम?
आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. इनमें से 574 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि इनमें से भी कुछ खिलाड़ी ऑक्शन से खाली हाथ लौटेंगे. दरअसल एक टीम न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद सकती है.
यानी 10 टीमें अधिकतम 250 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. हालांकि ऑक्शन से पहले ही इन 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. ऐसे में सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन में टीम मिलने की उम्मीद है. ध्यान रखने वाली बात है कि इस ऑक्शन में अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ियों के स्पॉट भी खाली हैं.
किस टीम का पर्स कितना मोटा?
हर टीम के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स होता है. लेकिन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए टीमें इसमें से कुछ रकम खर्च कर चुकी हैं. रिटेंशन में सिर्फ दो खिलाड़ियों को अपने पास रखने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) के पास इस समय 110.5 करोड़ रुपए बचे हैं. यही इस आईपीएल ऑक्शन का सबसे बड़ा पर्स है.
इसके बाद टीमों के पर्स कुछ इस तरह हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स -73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स -69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स -69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स -55 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स -51 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस -45 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद -45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स -41 करोड़ रुपये
कैसे होगा आरटीएम का इस्तेमाल?
इस आईपीएल में टीमें अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. यह काम या तो नीलामी से पहले रिटेंशन के दौरान किया जा सकता था, या अब नीलामी के दौरान आरटीएम के जरिए किया जा सकता है. आप पूछेंगे कि आरटीएम उर्फ 'राइट टू मैच' काम कैसे करता है?
इसे मोहम्मद सिराज की मिसाल से समझते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है. अब अगर कोई टीम आईपीएल ऑक्शन में सिराज के लिए सबसे बड़ी बोली 15 करोड़ की लगाती है. तो सिराज को सीधा उस टीम में नहीं भेजा जाएगा, बल्कि बेंगलुरु को यही रकम मैच करने का अधिकार दिया जाएगा. यानी अगर आरसीबी सिराज के लिए 15 करोड़ देने को तैयार है तो सिराज आरसीबी के पास चला जाएगा.
फिलहाल सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली पंजाब किंग्स आरटीएम के जरिए अपने चार पुराने खिलाड़ियों को वापस ला सकती है. आरसीबी तीन खिलाड़ियों के लिए जबकि दिल्ली कैपिटल्स दो खिलाड़ियों के लिए आरटीएम इस्तेमाल कर सकती है. इसी तरह लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स एक-एक खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही छह खिलाड़ी रिटेन कर चुके हैं इसलिए उनके लिए आरटीएम का विकल्प खुला नहीं है.
कब और कहां होगी आईपीएल 2025 की ऑक्शन?
आईपीएल 2025 की ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में होने जा रही है. यह ऑक्शन पहली बार जेद्दाह में हो रही है. और 24-25 नवंबर को आयोजित होगी. आईपीएल ऑक्शन केवल दूसरी बार ही भारत से बाहर हो रही है. पिछले साल भी यह आयोजन दुबई में हुआ था.
कितने बजे और कहां देख सकते हैं लाइव?
आईपीएल ऑक्शन को आप अपने घरों से बैठकर लाइव देख सकते हैं. अगर आप भारत में रहते हैं तो 24 नवंबर अपराह्न 3:00 बजे से इसका आनंद ले सकते हैं. टीवी का इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा. इसके अलावा आप ऑक्शन जियो सिनेमा के ऐप या वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.