आईपीएल का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. जबकि दूसरे दिन अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 173.55 करोड़ रुपए हैं. अभी अजिंक्य रहाणे, नवीन उल हक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की नीलामी होनी बाकी है. दूसरे दिन दोपहर साढ़े 3 बजे ऑक्शन शुरू होगा.
दूसरे दिन की नीलामी के लिए 173 करोड़ बाकी-
सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल ऑक्शन का दूसरा दिन आज यानी 25 नवंबर को है. नीलामी के दूसरे दिन 132 खिलाड़ी बिकेंगे. क्योंकि सभी टीमों के पास सिर्फ 132 स्लॉट्स ही खााली हैं. हालांकि दूसरे दिन 493 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपए बचे हैं. इन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, सैम करन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, फाक डु प्लेसिस, स्वीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
किस टीम के पास बाकी पर्स वैल्यू-
दूसरे दिन नीलामी के लिए सभी 10 टीमों के पास 173 करोड़ रुपए बचे हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 30.65 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 26.10 करोड़ रुपए, पंजाब किंग्स के पास 22.50 करोड़ रुपए और गुजरात टाइटन्स के पास 17.50 करोड़ रुपए बचे हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के पास 17.35 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 15.60 करोड़ रुपए, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 14.85 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 13.80 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 10.05 करोड़ रुपए और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 5.15 करोड़ रुपए बचे हैं.
पहले दिन 73 खिलाड़ियों की नीलामी-
जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी की नीलामी हुई. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए. पहले दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद को खरीदा. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और रसिख डार सलाम को खरीदा. कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, मयंक मारकंडे, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी और वैभव अरोड़ा को खरीदा है.
मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, नमन धीर, और रॉबिन मिंज को खरीदा. उधर, दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, टी नटराजन, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क और समीर रिजवी को खरीदा है. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद और आर्यन जुयाल अपनी टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़ें: