IPL Auctions 2025: "Prithvi Shaw को जरूरत थी कि..." कौनसी चीज बदल सकती है शॉ की किस्मत, Delhi Capitals के मालिक Parth Jindal ने बताया

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद शॉ 2018 में 1.2 करोड़ की कीमत पर कैपिटल्स का हिस्सा बन गए थे. दिल्ली के लिए शॉ का सबसे अच्छा सीजन 2021 में आया जब उन्होंने 159.13 के स्ट्राइक रेट और 31.93 की औसत से 15 मैचों में 479 रन जोड़े थे. 

Delhi Capitals' Prithvi Shaw (C) walks back to the pavilion after his dismissal during the Indian Premier League
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की ऑक्शन (IPL Auction 2025) में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम न मिलने से कई लोग हैरान हुए. एक समय पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में रखे गए शॉ अपने करियर में खराब दौर से गुजर रहे हैं. शॉ 2018 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद छह सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. लेकिन इस बार टीम ने उन्हें जाने दिया.

अब दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर और चेयरमैन पार्थ जिंदल ने शॉ को लेकर खुलकर बात की है. जिंदल ने कहा है कि शॉ को समझने में लोग भूल करते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में मिले रिजेक्शन जैसे एक 'झटके' की जरूरत भी थी. 

क्या बोले पार्थ जिंदल?
जिंदल ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि शॉ एक शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें नींद से उठने के लिए इस तरह के एक झटके की जरूरत थी. कैपिटल्स के सह-मालिक को लगता है कि शॉ को कड़ी मेहनत करने, खेल का प्यार वापस पाने और डिसिप्लीन से जीने की जरूरत है. जिंदल ने यह कहकर अपनी बात खत्म की कि उन्हें उम्मीद है कि मुंबई का बल्लेबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस लौट सकता है. 

जिंदल ने कहा, "पृथ्वी एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे कई मायनों में गलत समझा जाता है. और मुझे लगता है कि बड़े होते हुए हम सभी को एक झटके की जरूरत होती है. यह हमें हमारी नींद से जगाने का काम करता है. जब आप सुनते हैं कि आप खास हैं, आप सबसे प्रतिभाशाली हैं. आप सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके पास एमआरएफ का बैट है, तो आपको पता चलता है कि हर कोई आपके बारे में क्या सोचता है." 

वह कहते हैं, "लोग (करियर के शुरुआती दौर में) आपको लारा कह रहे थे, कोई आपको सचिन कह रहा था. आप उस माहौल में बड़े हुए. मुंबई क्रिकेट के सभी लोग आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. मुझे लगता है कि यही वह झटका है जिसकी पृथ्वी को ज़रूरत थी. अब तक उसे बढ़िया आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ था. वह हर फॉर्मैट में मुंबई के लिए खेल रहा था. मुझे लगता है कि उसे कम से कम क्रिकेट के खेल से प्यार करने की जरूरत है." 

जिंदल ने पृथ्वी को एक नसीहत भी दी. उन्होंने कहा, "उसे नेट्स में लौटने की जरूरत है. अपनी फिटनेस हासिल करने की जरूरत है. उसे समझना होगा कि उसने कहां गलती की. उसे सुधारना होगा और अनुशासन में लौटना होगा. उसकी प्रतिभा हर किसी के सामने है. मुझे उससे प्यार है और मुझे उम्मीद है कि वह बुनियादी बातों पर ध्यान देगा. उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करेगा और वैसा पृथ्वी शॉ बनेगा जैसा हम सभी जानते हैं." 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा रहा है सफर
अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद शॉ 2018 में 1.2 करोड़ की कीमत पर कैपिटल्स का हिस्सा बन गए थे. अपने पहले सीजन में शॉ ने 153.12 के स्ट्राइक रेट और 27.22 की औसत से 245 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए शॉ का सबसे अच्छा सीजन 2021 में आया जब उन्होंने 159.13 के स्ट्राइक रेट और 31.93 की औसत से 15 मैचों में 479 रन जोड़े. 

इसके अलावा हालांकि शॉ आईपीएल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. अपने आईपीएल करियर में अब तक शॉ ने 79 मैच खेलकर 1892 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 14 अर्धशतक भी जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 147.47 का है. लेकिन औसत सिर्फ 23.95 की है. शॉ फॉर्म और आईपीएल में कब वापसी करेंगे पता नहीं, लेकिन जिंदल को उम्मीद है कि वह ऐसा कर सकेंगे. 

Read more!

RECOMMENDED