IPL Mega Auction 2025: आईपीएल से पहले इस बार मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) होना है. उससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं.
अब फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इससे कम प्लेयर्स को रिटेन करने पर टीम को राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की चांदी होने वाली है.
आईपीएल की शुरूआत साल 2008 (IPL Auction 2008) में हुई थी. उसी साल पहली बार आईपीएल का ऑक्शन हुआ था. उस आईपीएल ऑक्शन में कौन-सा खिलाड़ी सबसे पहले बिका था? आइए पहले आईपीएल ऑक्शन पर नजर डालते हैं.
पहला IPL ऑक्शन
पहला आईपीएल ऑक्शन साल 2008 में हुआ था. इस आईपीएल में 8 फ्रेंचाइजी उतरीं. भारत के 8 शहरों पर इन फ्रेंचाइजी के नाम रखे गए. सबसे पहले 8 टीमों में से 5 टीमों ने एक-एक मार्की प्लेयर चुना. इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाह और युवराज सिंह थे.
इन मार्की प्लेयर में महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni IPL 2008) का नाम नहीं थी. धोनी के पास भी मार्की प्लेयर बनने का मौका था लेकिन उन्होंने इसकी जगह पर प्लेयर्स बिड में उतरना ठीक समझा. एम एस धोनी का ये दांव बाद में काम भी आ गया.
कौन था पहला खिलाड़ी?
आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne IPL) थे. राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न को 1.8 करोड़ रुपए में शेन वॉर्न को खरीदा था. उस आईपीएल में शेन वॉर्न राजस्थान के कप्तान बने.
शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पहले आईपीएल में चैंपियन बनी. राजस्थान ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराया था. शेन वॉर्न ने 2011 तक आईपीएल खेला. शेन वॉर्न ने आईपीएल के 55 मैच में 57 विकेट लिए.
सबसे महंगा खिलाड़ी
आईपीएल के पहले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी रहे. एमएस धोनी आईपीएल ऑक्शन में प्लेयर्स बिड में उतरे. शुरू में धोनी के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. हर कोई वर्ल्ड कप विनर कैप्टन को अपनी टीम में चाहता था.
धीरे-धीरे धोनी के लिए दाम बढ़ने लगे तो कई टीमें पीछे हट गईं. बाद में एमएस धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बीच लड़ाई हुई. मुंबई इंडियंस ने धोनी के लिए 1.40 मिलियन डॉलर की बोली लगाई. इसके मुकाबले सीएसके ने 1.50 मिलियन डॉलर की बोली लगाई.
सीएसके की इस बोली के सामने मुंबई इंडियंस नहीं टिक पाई. इस तरह एमएस धोनी 2008 के आक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 2008 से लेकर 2024 तक एमएस धोनी सीएसके में ही हैं. आईपीएल 2025 के लिए भी सीएसके ने धोनी को रिटेन किया है.
किस टीम ने लगाई थी कितनी रकम?
पहले आईपीएल ऑक्शन में 8 टीमें थीं. इन टीमों की भी नीलामी हुई थी. सबसे महंगी टीम टीम मुंबई थी. मुंबई की कीमत 111.9 मिलियन डॉलर थी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कीमत 111.6 मिलियन डॉलर थी.
इन 8 फ्रेचाइज टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी रकम लगाई थी. हर टीम को ऑक्शन में खर्च करने के लिए 20 करोड़ रुपए का सैलरी कैप दिया गया था. एक बार फिर से ये टीम मेगा ऑक्शन में धमाल मचाएंगी.