IPL 2025 का रोमांच भारत में अपने चरम पर है. लेकिन IPL की शुरुआत से पहले लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि किस खिलाड़ी पर कितने की बोली लगने वाली है. साथ ही किस टीम में कितना बदलाव देखने को मिलेगा. आइए IPL से जुड़ी कुछ रोचक बातों पर बात करते हैं.
दरअसल इस साल IPL 2025 का Mega Auction सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में होने जा रहा है. यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा. इससे आपके दिल की धड़कने जरूर तेज होंगी कि ऑक्शन को देखने का मौका आपके पास आज है. आप यह ऑक्शन भारत में बैठकर अपराह्न 3:30 बजे से जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं.
577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
इन दो दिनों के अंदर 577 खिलाड़ी के आगे सोल्ड का थप्पा लगने वाला है. आईपीएल 2025 में भाग लेने वाली 10 टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था. जिसमें से केवल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है.
बता दें कि इन 577 खिलाड़ियों में 367 तो केवल भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी विदेशी हैं. अगर आंकड़ों की बात करें को सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर 210 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. साथ ही हर स्वाद में ज्यादा से ज्यादा 25 और कम से कम 18 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है.
मार्की खिलाड़ियों से शुरू होगी नीलामी
मेगा ऑक्शन (Mega Auction IPL 2025) में सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इन खिलाड़ियों में जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.
अगर आप घर पर बैठे होंगे तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर ऑक्शन को लाइव देख सकेंगे. लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो किसी कारण घर से बाहर या दफ्तर में होंगे पर ऑक्शन को मिस नहीं करना चाहते हैं. तो आप ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेगा ऐप पर देख सकेगा. इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे.
यहां तक तो बात हुई केवल मेगा ऑक्शन की. लेकिन आईपीएल को लेकर जो उत्साह है वो तो पूरी तरह कम नहीं होगा. तो बताते चले कि आईपीएल का पहला मैच 14 मार्च 2025 को खेला जाएगा. और आखिरी मैच 25 मई को विनर डिक्लेयर करेगा.