IPL Mega Auction 2025: वो आईपीएल ऑक्शन जब Pakistan के एक-दो नहीं 11 प्लेयर्स नीलामी में बिके, जानिए किस टीम ने किस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगाया था दांव?

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) फिर से चर्चा में है. एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. एक आईपीएल ऑक्शन ऐसा भी था जब पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों (IPL Pakistan Players) की किस्मत चमकी थी.

IPL 2008 Pakistan Players (Photo Credit Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL में खेले थे
  • वो सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईपीएल साबित हुआ

IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों (IPL Retention) की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेंशन के नियमों में बदलाव किया है.

मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) इस महीने के आखिर में होने की संभावना है. इसकी ऑफिशियल डेट अभी जारी नहीं हुई है. आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है. इसकी शुरूआत साल 2008 में हुई थी.

आईपीएल में एक ऐसा भी समय था जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेला करते थे. ऐसा आईपीएल 2008 में हुआ था. उस आईपीएल ऑक्शन में पाकिस्तान (IPL Pakistan Players) के एक-दो नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी थी.

आईपीएल ऑक्शन 2008 में 11 पॉकिस्तानी प्लेयर्स में दांव लगाया गया था. आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.

कौन थे ये 11 पाक प्लेयर्स?
आईपीएल 2008 में पाकिस्तान खिलाड़ी अलग-अलग जर्सी में दिखाई दिए थे. इन खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, उमर गुल, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और युनूस खान थे.

शाहिद अफरीदी सबसे महंगे 
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi IPL) पाकिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ी थे. आईपीएल ऑक्शन में सबसे बड़ा दांव शाहिद अफरीदी पर ही लगा. शाहिद अफदीरी को डेक्कन चार्जर्स ने 2.71 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं मोहम्मद आसिफ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.61 करोड़ रुपए में खरीदा था.

इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar IPL) को केकेआर (KKR) ने 1.07 करोड़ में खरीदा था. शोएब मलिक पर दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi IPL) ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. यूनिस खान को राजस्थान रॉयल्स ने 90.36 लाख में खरीदा था.

किस टीम में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी प्लेयर?
2008 के आईपीएल में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में थे. 4 पाकिस्तानी प्लेयर केकेआर के लिए खेले थे. इसमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल भी थे.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स में 3 पाकिस्तानी प्लेयर थे. ये खिलाड़ी कामरान अकमल, यूनुस खान और साहेल तनवीर थे. वहीं दिल्ली में मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक थे. डेक्कन चार्जर्स में शाहिद अफरीदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मिस्बाह उल हक खेले थे.

पहला सीजन बना आखिरी
पाकिस्तान खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में धमाल मचाया था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी आईपीएल में खेलता हुआ नहीं दिखाई दिया. दरअसल, उस समय मुंबई में 26/11 की घटना और पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था.

इसके बाद ये फैसला लिया गया कि कोई भी पाक क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेलेगा. पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आईपीएल में बैन लगा दिया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पहला आईपीएल सीजन ही आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ. उसके बाद से किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की आईपीएल ऑक्शन में नीलामी नहीं होती है.

Read more!

RECOMMENDED