IPL Mega Auction 2025: Delhi Capitals ने Rishabh Pant को क्यों नहीं किया रिटेन? फ्रेंचाइजी के मालिक Parth Jindal ने किया खुलासा

पंत साल 2021 में कैपिटल्स के कप्तान बने थे. उन्होंने चार साल तक कैपिटल्स में यह भूमिका निभाई. लेकिन मेगा ऑक्शन 2025 से पहले दिल्ली ने पंत को रिटेन नहीं किया. अब तक कैपिटल्स और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन फ्रेंचाइजी के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने पंत को रिटेन न करने के पीछे की वजह बता दी है.

ऋषभ पंत और पार्थ जिंदल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस बार की आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पंत 27 करोड़ रुपए की कीमत में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बने. पंत न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, बल्कि लखनऊ सुपरजायंट्स उन्हें एक कप्तान के तौर पर भी देख रही है. 

इसकी वजह यह है कि पंत बीते कुछ सालों में एक कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इस साल पंत और फ्रेंचाइजी के बीच हुए मतभेद के कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऑक्शन में उतरने का फैसला किया. अब फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और चेयरमैन पार्थ जिंदल ने पंत के फ्रेंचाइजी छोड़ने की वजह का खुलासा किया है.

पंत ने क्यों छोड़ी फ्रेंचाइजी?
पंत और कैपिटल्स प्रबंधन के बीच विवाद की अफवाहों के बीच जिंदल ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए गए इंटरव्यू में सभी अटकलों को शांत किया. उन्होंने कहा कि मतभेद तब शुरू हुआ जब पंत ने संकेत दिया कि वह टीम की लीडरशिप के चयन में अपनी बात रखना चाहते हैं. फ्रेंचाइजी अपनी फिलॉसफी पर चलना चाहती थी. ऐसे में दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी. 

जिंदल कहते हैं, "मुझे लगता है कि हम अलग-अलग चीजें चाहते थे. उन्हें लगा कि इनमें से कुछ चीजों (कोच और क्रिकेट निदेशक के फैसले) में उनकी बात सुनी जानी चाहिए. हमें लगा कि यह फ्रेंचाइजी का विशेषाधिकार है. इसलिए हम सहमत नहीं हो सके. हमने असहमति पर ही संतोष कर लिया." 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में छठे स्थान पर रहने के बाद अपनी लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया. फ्रेंचाइजी ने कोच रिकी पॉन्टिंग को हटाकर हेमांग बदानी को इस काम के लिए चुना. बाकी का कोचिंग स्टाफ भी बदला गया. हालांकि सौरव गांगुली डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने रहे. 

कैपिटल्स ने पंत को अपना हिस्सा बनाए रखने की कोशिश में ऑक्शन के दौरान अपना आरटीएम कार्ड खेला और सुलह को पहली प्राथमिकता दी. हालांकि सुपरजायंट्स ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पेश की, जो कैपिटल्स के बजट से बाहर था. अब कैपिटल्स के सामने पहली चुनौती यह है कि वह अपना अगला कप्तान किसको चुने.

कौन होगा कैपिटल्स का नया कप्तान?
टीम के नए कप्तान के बारे में बात करते हुए जिंदल ने कहा कि केएल राहुल और अक्षर पटेल में से कोई भी इस भूमिका में नजर आ सकता है. कैपिटल्स ने जहां अक्षर को ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था, वहीं राहुल को 14 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है. 

जिंदल ने कहा, "अक्षर लंबे समय से टीम के साथ हैं. वह फ्रेंचाइजी के लिए अच्छे रहे हैं और टी20 क्रिकेट के सबसे अच्छे हरफनमौलाओं में से एक हैं. उप-कप्तान के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया है." 

उन्होंने कहा, "जब भी ऋषभ किसी चिंता के कारण मौजूद नहीं होते थे तो वह टीम की अगुआई करते थे. वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. हमें कप्तानी को लेकर फैसला लेना है और मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है."
 

Read more!

RECOMMENDED