IPL Auction: धोनी से लेकर मिशेल स्टार्क तक... आईपीएल के किस सीजन में कौन खिलाडी रहा सबसे महंगा, जानें पूरी डिटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. इस बार 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इस बार 10 टीमों के पर्स में 641 करोड़ रुपए हैं. पहली बार साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो सबसे महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी थे. जिनको चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. जबकि आखिरी बार साल 2024 में सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क थे. जिनको 24.75 करोड़ रुपए मिले थे.

Indian Premier league
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

आईपीएल के 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. यह ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इस बार 574 खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. हर साल टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है. चलिए आपको बताते हैं कि अब तक आईपीएल के किस सीजन में किस खिलाड़ी पर टीमों सबसे बड़ा दांव लगाया है.

IPL साल 2008-
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई. इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी रहे. उनको चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. इसके लिए सीएसके ने 9.5 करोड़ की बोली लगाई थी.

IPL साल 2009-
साल 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में 2 खिलाड़ी सबसे महंगे रहे. इसमें केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ शामिल थे. पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स ने 9.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. जबकि फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने इतने ही पैसे में खरीदा था.

IPL साल 2010-
साल 2010 यानी आईपीएल के तीसरे सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी शेन बॉन्ड और कीरोन पोलार्ड थे. दोनों को 4.8 करोड़ में खरीदा गया था. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस और बॉन्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था.

IPL साल 2011-
साल 2011 के सीजन में सबसे महंगा खिलाड़ी एक भारतीय बना. गौतम गंभीर को सबसे ज्यादा पैसे देकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. गंभीर के लिए शाहरुख खान की टीम ने 14.9 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

IPL साल 2012-
आईपीएल के साल 2012 के सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा थे. उनको चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12.8 करोड़ रुपए में खरीदा था.

IPL साल 2013-
साल 2013 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल थे. मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. इस खिलाड़ी के लिए मुंबई ने 6.3 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

IPL साल 2014-
इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे. इस दिग्गज खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. बैंगलोर ने इसके लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

IPL साल 2015-
आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर सबसे महंगे युवराज सिंह बिके. युवराज सिंह को इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था. दिल्ली ने इसके लिए 16 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

IPL साल 2016-
साल 2016 के सबसे महंगे खिलाड़ी शेन वॉटसन रहे. उनको रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा था. इसके लिए 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.

IPL साल 2017-
साल 2017 के सीजन में सबसे ज्यादा खर्च बेन स्टोक्स को खरीदने पर किया गया. उनको राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा था. इसके लिए 14.5 करोड़ रुपए खर्च हुए.

IPL साल 2018-
साल 2018 के सीजन में एक बार फिर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इस बार उनको राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. उनकी कीमत 12.5 करोड़ लगाई गई.

IPL साल 2019-
साल 2019 के आईपीएल में दो भारतीय खिलाड़ी सबसे महंगे रहे. जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि वरुण चक्रवर्ती को इतने ही पैसों में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

IPL साल 2020-
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. इसके लिए कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपए खर्च किए. इस खिलाड़ी का नाम पैट कमिंस था.

IPL साल 2021-
इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे. उनको खरीदने के लिए 16.25 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस दिग्गज खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.

IPL साल 2022-
इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन थे. उनको 15.25 करोड़ रुपए मिले. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.

IPL साल 2023-
साल 2023 के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन थे. उनको सबसे ज्यादा पैसे देकर पंजाब किंग्स ने खरीदा था. उनके लिए पंजाब ने 18.5 करोड़ की बोली लगाई थी.

IPL साल 2024-
साल 2024 यानी पिछले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क थे. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. इसके लिए कोलकाता ने 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED