एस.जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री को गिफ्ट किया बैट, जानिए क्या है इसका कोहली से कनेक्शन

क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर Payne,अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे थे.

S Jaishankar with Marise Payne
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • चीन को दिया कड़ा संदेश
  • Payne के बुलावे पर ऑस्ट्रेलिया गए मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की यात्रा के दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा साइन किया हुआ एक क्रिकेट बैट भेंट किया. 

Payne के बुलावे पर ऑस्ट्रेलिया गए मंत्री
क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर Payne,अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे थे." Payne ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री ने एक ट्वीट के जरिए दी. विदेश मंत्री का ट्विट था, “क्वाड एफएम आज @MCG पर गए. @MarisePayne को @imVkohli द्वारा हस्ताक्षरित बल्ला उपहार के तौर पर दिया. निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों का संदेश.

कोहली से क्या है कनेक्शन
कोहली ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक कप्तान के तौर पर संन्यास ले लिया है. वह भारत के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 68 मैचों में से 40 में जीत हालिस की है. मेलबर्न की स्थापना के 20 साल से भी कम समय के बाद 1853 में स्थापित एमसीजी 1859 से ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल का घर रहा है. 1877 में टेस्ट क्रिकेट और 1971 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी मेलबर्न जन्मस्थान था. स्टेडियम में 1,00,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है. एमसीजी यारा पार्क में स्थित है, जो मेलबर्न शहर के केंद्र से लगभग 10 मिनट की पैदल दूरी पर है. जयशंकर अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पायने के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं.

चीन को दिया कड़ा संदेश
निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों के संदेश वाली बात से उन्होंने चीन को एक स्पष्ट संदेश भी दिया, जो बराबर भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री और अमेरिका व जापान के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें भी कीं.
ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED