Jake Paul vs Mike Tyson Fight: 19 साल बाद रिंग में उतरेंगे माइक टायसन, 31 साल छोटे जैक पॉल से करेंगे फाइट, मुकाबले के बारे में सबकुछ जानिए

आज यानी 16 नवंबर को रात 9.30 बजे मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन और जैक पॉल के बीच मुकाबला होना है. 19 साल बाद टायसन रिंग में उतरेंगे. टायसन का मुकाबला 31 साल छोटे बॉक्सर से होगा.

Jake Paul vs Mike Tyson Fight
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

दुनिया के सबसे फेमस मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में लौट रहे हैं. उनकी फाइट जैक पॉल से है. टायसन 58 साल के हैं, जबकि बॉक्सर जैक पॉल 27 साल के हैं. जैक यूट्यूबर से बॉक्सर बने हैं. दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर है. दोनों के बीच मुकाबला टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में होगा. टायसन ने रिंग में उतरने से पहले ही पॉल को थप्पड़ जड़ दिया. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

मुकाबले से पहले टायसन को पॉल को थप्पड़-
मुकाबले से पहले अंतिम फेस-ऑफ के दौरान टायसन ने जैक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों को अलग किया. इस थप्पड़ पर पॉल ने कहा कि टायसन के खुले हाथ के थप्पड़ से उनको चोट नहीं लगी. उन्होंने कहा कि मुझे इसका अहसास भी नहीं हुआ. वह गुस्से में है... वह एक गुस्सैल व्यक्तित्व वाला आदमी है. लेकिन वह प्यारा थप्पड़ था दोस्त.

पॉल से मुकाबला क्यों?
जब एक प्रेस कान्फ्रेस के दौरान टायसन से पूछा गया था कि आप जैक पॉल से मुकाबला क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं ऐसा कर सकता हूं. क्या मेरे अलावा कोई दूसरा है, जो ऐसा कर सकता है. इस मुकाबले को मेरे अलावा और कौन लड़ेगा?

जुलाई में ही होने वाला था यह मुकाबला-
पहले यह मुकाबला जुलाई में ही होने वाला था. लेकिन 58 साल के टायसन को मियामी से लॉस एंजिल्स की उड़ान के दौरान पेट की अल्सर की समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से मैच नहीं हो पाया था. रिकवरी के दौरान 26 पाउंड वजन कम करने के बाद टायसन को डॉक्टरों ने भी बाउट की मंजूरी दे दी थी.

कौन हैं जैक पॉल-
जैक पॉल आए दिन विवादों में रहते हैं. पॉल बॉक्सिंग के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वह फेस-ऑफ के दौरान हाथ के बल बैठकर अपने विरोधी के चेहरे पर मुक्का दिखाने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वह ऐसा करते हैं. इस बार भी पॉल ने ऐसा ही किया फिर क्या था. टायसन ने भी तेजी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

19 साल बाद रिंग में लौटे टायसन-
माइक टायसन ने आखिरी बार साल 2005 में केविन मैकब्राइड से फाइट की थी. जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने फाइट छोड़ दी थी. अब 19 साल बाद टायसन एक बार फिर रिंग में उतर रहे हैं.

टायसन ने अपने करियर में 50 फाइट में जीत हासिल की है. टायसन अपने जबरदस्त पंच और डेयरिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. जबकि जैक पॉल ने बॉक्सिंग में साल 2008 में कदम रखा था. पॉल का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 10-1 का है.

बदल गए हैं नियम-
इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. मुकाबले में दो मिनट के आठ राउंड होंगे. कोई हेडगियर नहीं पहना जाएगा और इसमें 10 औंस के जगह 14 औंस के भारी दस्तानों का इस्तेमाल होगा. मुकाबले में नॉकआउट की अनुमति रखी गई है.

(ये स्टोरी नेहा मिश्रा ने लिखी है. नेहा GNTTV.COM में बतौर इंर्टन काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED