भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को बेहतर प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए पहली बार आईपीएल में एक मैच में 5 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के एक ओवर में ट्रिपल विकेट मेडन डाला यानि एक ओवर में तीन विकेट लिए वो ओवर भी मेडन निकला. बुमराह के बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी ये मुकाबला मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा.
बुमराह ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
सोमवार को मुंबई इंडियन और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला था. इस मैच में बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान बुमराह ने एक मेडल ओवर भी निकाला. इस मुकाबले में बुमराह ने 15वें ओवर में नितीश राणा (43), आंद्रे रसेल (9) को और 18वें ओवर में शेल्डन जैक्सन (5), पैट कमिंस (0) और सुनील नरेन (0) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आईपीएल में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन
आईपीएल में बुमराह का जादू हमेशा चला हैं. बुमराह ने केकेआर के खिलाफ आज पहली बार भले ही एक मैच में 5 विकेट झटके हैं, लेकिन इससे पहले भी वह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते रहें हैं. आईपीएल 2020 में बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 14 देकर 4 विकेट झटके थे. वहीं आईपीएल 2020 में ही राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिया था.