ICC Women's World Cup: भारतीय महिला टीम का एलान, स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज बाहर

ICC Women's World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का एलान कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को गुरुवार को न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है.

Mithali Raj
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • जेमिमा रोड्रिगेज और शिखा पांडे बाहर
  • आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का एलान

ICC Women's World Cup 2022 India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का एलान कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को गुरुवार को न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है.
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट, शिखा पांडेय और स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया है. तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर को पहली बार टीम में जगह मिली है. रेनुका ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है. एकता को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में रखा गया है.

जेमिमा रोड्रिगेज और शिखा पांडे बाहर
अनुभवी मिताली राज हरमनप्रीत कौर के साथ टीम का नेतृत्व करेंगी. टीम में अनुभवी स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शैफाली वर्मा भी शामिल हैं. हालांकि, रॉड्रिक्स और ऑलराउंडर शिखा पांडे को फॉर्म की कमी के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. रॉड्रिक्स पिछले वर्ष के दौरान उन सभी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में दोहरे अंक का आंकड़ा हासिल करने में विफल रही, जिनका वह हिस्सा थीं. पांडे भी इसी तरह ऑफ कलर हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
महिला वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेनुका ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी: एकता बिष्ट, एस मेघना, सिमरन दिल बहादुर.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ एक टी20 मैच नौ फरवरी को खेलेगी. उसमें टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. बोर्ड ने उसके लिए भी टीम का एलान कर दिया है. स्मृति मंधाना टी20 में टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेनुका ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना, सिमरन दिल बहादुर.


 

 

Read more!

RECOMMENDED