लॉन्ग जंप फील्ड पर हैं एक दूसरे के कॉम्पीटीशन तो ऑफ फील्ड हैं जिगरी यार, जेस्विन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर दोनों ने जीते फेडरेशन कप में मेडल 

लॉन्ग जंप में ओलंपिक 1968 में बनाया गया बॉब बीमन का 8.90 मीटर रिकॉर्ड है, और वर्ल्ड रिकॉर्ड में माइक पॉवेल का बनाया हुआ 8.95 मीटर का रिकॉर्ड है. 

Jeswin Aldrin and Sreeshankar Murali (Photo: ESPN)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहते हैं एल्ड्रिन 
  • दोनों ला सकते हैं पेरिस ओलंपिक में मेडल 

Calicut यूनिवर्सिटी स्टेडियम में चल रहे फेडरेशन कप में जेस्विन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर ने  लॉन्ग जंप में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. जहां मेंस लॉन्ग जंप में तमिलनाडु के जेस्विन एल्ड्रिन ने 8.37 मीटर की लंबी छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं टोक्यो ओलंपियन मुरली श्रीशंकर ने इस एथलेटिक्स मीट में 8.36 मीटर की छलांग लगाई है और अपने ही नेशनल रिकॉर्ड 8.26 मीटर को पीछे छोड़कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इन दोनों को खेल की दुनिया में जय-वीरू की जोड़ी कहा जाता है.

दोनों ऑफ फील्ड हैं खूब अच्छे दोस्त 

आपको बता दें, ये दोनों फील्ड पर जितनी शिद्द्त से एक दूसरे से कम्पीट करते हुए दिखते, ऑफ फील्ड दोनों उतने ही अच्छे दोस्त हैं. श्रीशंकर के पिता मुरली भी पूर्व ट्रिपल-जम्पर हैं और वही उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. वहीं एल्ड्रिन एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिनके पूरे परिवार का खेल से कोई लेना देना नहीं है. वह फेमस मिठाई मस्कॉथ हलवा फेम जोसेफ अब्राहम के पोते हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से एल्ड्रिन अपने दादा के बारे में जिक्र करते हुए कहते हैं, "मैंने उन्हें कॉल किया तो वे बहुत खुश थे. मैं जहां भी जीतता हूं, वे हर कस्टमर को फ्री में मिठाई बांटते हैं.”

कैसा रहा मैच?

मैच की बात करें तो एल्ड्रिन ने 8.01 मीटर, 8.37 मीटर, 8.14 मीटर, 8.26 मीटर, फाउल और फिर 8.16 मीटर के क्रम में छलांग लगाई. वहीं श्रीशंकर ने तीन बार फाउल किया लेकिन 8.16 मीटर, 8.36 मीटर और 8.07 मीटर की उनकी छलांग भी कोई मामूली उपलब्धि नहीं है. 

दोनों ला सकते हैं पेरिस ओलंपिक में मेडल 

श्रीशंकर पेरिस ओलंपिक को लेकर दोनों के लिए काफी पॉजिटिव हैं. वे कहते हैं, "अगर हम इसी तरह से खेलते रहे तो हम दोनों पेरिस (ओलंपिक) में भी पोडियम पर होंगे.  बता दें, पिछले ओलंपिक के बाद से, श्रीशंकर भारत के बेस्ट जम्पर रहे हैं. लेकिन अब, एल्ड्रिन, श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस, ये तीनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं.

मौजूदा समय की बात करें, तो लॉन्ग जंप में ओलंपिक 1968 में बनाया गया बॉब बीमन का 8.90 मीटर रिकॉर्ड है, और वर्ल्ड रिकॉर्ड में माइक पॉवेल का बनाया हुआ 8.95 मीटर का रिकॉर्ड है. 

पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहते हैं एल्ड्रिन 

एल्ड्रिन का कहना है कि उनके परिवार ने कभी भी उन्हें मिठाई के बिजनेस में शामिल होने के लिए नहीं कहा, लेकिन वे चाहते हैं कि वे मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें. 

एल्ड्रिन का मानना ​​है कि उनका बेस्ट आना अभी बाकी है. वे कहते हैं, “अब कम्पटीशन भी हाई हो गया है. मैं मेहनत करूंगा. हालांकि, नेशनल रिकॉर्ड न बनाने की बजह से मैं थोड़ा सा निराश हूं, लेकिन मैं फिर से कोशिश करूंगा.”
 


 

Read more!

RECOMMENDED