Qila Raipur Rural Olympics 2025: किला रायपुर में मिनी ओलंपिक, ट्रैक्टर ट्रॉली रेस से लेकर कबड्डी तक, दूसरे दिन इन खेलों में एथलीट्स ने दिखाया दमखम

लुधियाना के किला रायपुर में ग्रामीण ओलंपिक्स चल रहा है. इस मिनी ओलंपिक्स में 6500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ग्रामीण खेल इस ओलंपिक के बड़े आकर्षण बने हुए हैं.

Qila Raipur Olympics 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • किला रायपुर में मिनी ओलंपिक का आयोजन
  • 6500 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पंजाब के किला रायपुर में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज हो गया है. इसे मिनी ओलंपिक भी कहा जा रहा है. किला रायपुर ओलंपिक के दूसरे दिन अलग-अलग खेलों में एथलीट्स में दमखम दिखाया है.

किला रायपुर ओलंपिक में मॉडर्न स्पोर्ट्स के साथ-साथ ग्रामीण और पारंपरिक खेल भी होते हैं. मिनी ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से एथलीट आते हैं. किला रायपुर ग्रामीण ओलंपिक के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किन खेलों में दमखम दिखाया? आइए जानते हैं.
 
ट्राई साइकिल रेस 
किला रायपुर में हो रहे ग्रामीण ओलंपिक में 6500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मिनी ओलंपिक के दूसरे दिन कबड्डी से लेकर हॉकी तक तमाम खेल हुए. इसमें सबसे बड़ा इवेंट एक ट्राइसाइकिल रेस भी रही. इसके अलावा चैटी रेस भी एक बड़ा इवेंट रहा. चैटी रेस में मटका सिर पर रखकर भागना होता है.

मिनी ओलंपिक के दूसरे दिन मेन एंड वुमेन लॉन्ग जम्प भी हुई. 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में एथलीट्स का जोश और जज्बा दिख रहा है. साथ ही पारंपरिक खेलों की विरासत को समेटने की भी कोशिश की गई है.

मिले कई सितारे
कबड्डी जैसा खेल आज भी जिंदा है. कबड्डी ही नहीं इस किला रायपुर ओलंपिक ने हॉकी को भी कई बड़े सितारे दिए हैं. लुधियाना के किला रायपुर ने देश को हॉकी में ऐसे हीरो दिए हैं जिन्होंने आगे चलकर देश का नाम रोशन किया है. ये जमीन सालों से हॉकी ओलंपियन की जमीन मानी जाती है.

बाजीगर के करतब
मिनी ओलंपिक में खेल तो होते ही हैं. इसके अलावा कुछ लोग खास करतब दिखाते हैं. ऐसे खतरनाक करतब देखकर हर कोई दंग रह जाता है. किला रायपुर ओलंपिक के दूसरे दिन बाजीगर कम्युनिटी के लोगों ने हैरतंगेज करतब दिखाए. कहा जाता है कि बाजीगर समुदाय के लोगों अपने बच्चे को 5 साल की उम्र से ही करतब की ट्रेनिंग करने लगते हैं. 

बेटियों का जलवा
मिनी ओलंपिक में बेटियों का जलवा देखने को मिल रहा है. लॉन्ग जम्प से लेकर शॉटपुट तक में बेटियों का जलवा किला रायपुर में देखने को मिल रहा है. शॉटपुट में गोल्ड लाने वाली डॉली ने बताया कि रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. रोज तीन से चार घंटा सुबह देना पड़ता है. शाम को भी ऐसा करना पड़ता है. फिर जाकर खुद को परखते हैं. डॉली ने बताया कि उनका अगला टारगेट फेडरेशन कप है.

रुक गए थे खेल
मिनी ओलंपिक्स के नाम से मशहूर ये खेल कुछ वक्त के लिए रोक दिए गए थे. बाद में दोबारा ये खेल शुरू हुए. इस बार महा आयोजन में 6500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं. उनके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. रायपुर किला ग्रामीण ओलंपिक का समापन 2 फरवरी को होना है. मिनी ओलंपिक से दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली रेस समेत कई खेल हुए.

Read more!

RECOMMENDED