IPL 2022: सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने केएल राहुल, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

IPL 2022: केएल राहुल ने टी20 की 179 पारियों में 6000 रन बना लिए हैं. अब वह क्रिस गेल और बाबर आजम के बाद तीसरा सबसे तेज स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

KL Rahul (Instagra )
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • टी20 में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बनें केएल राहुल
  • कोहली, शिखर धवन को छोड़ा पीछे

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से हैं. हाल के वर्षों में वह टी20 के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनके अच्छे फॉर्म की गवाही यह है कि मंगलवार को राहुल टी20 क्रिकेट में पारी के मामले में सबसे तेज 6000 रन तक पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं. 

आईपीएल के इस सीजन में शतक बनाने वाले सिर्फ दो खिलाड़ियों में से एक राहुल हैं और वह सिर्फ जोस बटलर से पीछे हैं. जो 2022 के ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में थ्री-फिगर तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. मंगलवार को, राहुल ने हालांकि एलएसजी के लिए 182 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंदों में 30 रन बनाए. 

ऑल टाइम लिस्ट में तीसरे नंबर पर 

वहीं ऑल टाइम लिस्ट में राहुल वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं. भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, 213 पारियों में राहुल और कोहली के बाद तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सुरेश रैना (217) चौथे स्थान पर हैं. भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 218 पारियों में 6000 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं. 

राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में 142.49 के स्ट्राइक रेट से 1831 रन बनाए हैं. वह उस सूची में केवल कोहली (3296) और रोहित (3313) से पीछे हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED