साल 2023 का खेल कैलेंडर भारत के लिए बेहद व्यस्त और एक्शन से भरपूर रहने वाला है. क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप और हॉकी का वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. हॉकी विश्व कप का आयोजन जनवरी में होना है जबकि सितंबर 2023 में होने वाला एशियाई खेल भारतीय एथलीटों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. आगामी साल का पूरा खेल कैलेंडर देखिए.
स्पोर्ट्स की कैलेंडर की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज से हो रही है. इसके बाद हॉकी का वर्ल्ड कप खेला जाएगा. फरवरी महीने में महिला क्रिकेट का टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. यहां भी भारत प्रबल दावेदार है. भारतीय एथलीट उसी मोमेंटम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे जिसकी शुरुआत साल 2021 में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में रिकॉर्ड पदक हासिल करने के साथ हुई थी. पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए विभिन्न क्वालीफायर जारी है. इसको देखते हुए साल 2023 भारतीय एथलीटों के लिए एक बड़ा साल साबित होगा जहां वे जो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे.
टेनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता भी होगी ः अलग-अलग खेलों के लिए हर साल होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप के अलावा टेनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का आयोजन भी साल 2023 में होना है. इसके साथ ही 2023 के खेल कैलेंडर में कुछ बड़ी खेल स्पर्धाएं भी शामिल हैं जो प्रत्येक चार साल पर आयोजित की जाती हैं. साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 भारत के ओडिशा में आयोजित किया जाएगा, जबकि एशियाई खेलों का आयोजन सितंबर में चीन के हांगझोऊ में होना है.
भारत एशियाई कप 2023 के लिए किया है क्वालीफाई ः भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने AFC एशियाई कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो चीन में इसी साल 16 जून से 16 जुलाई तक होना था. हालांकि, इस प्रतियोगिता के वेन्यू में अंतिम समय में बदलाव करते हुए इसे कतर में आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. इस कॉन्टिनेंटल प्रतियोगिता को साल 2023 के अंत या साल 2024 की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है.
बैडमिंटन कोर्ट पर फिर लोहा मनवाना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी ः साल 2022 में थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद साल 2023 में भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन कोर्ट पर एक बार फिर अपना लोहा मनवाना चाहेंगे और प्रशंसकों को यहां भी कुछ बड़ी जीत की उम्मीद होगी. पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत जैसे दिग्गज सितारे दुनिया भर की शीर्ष प्रतियोगिताओं में भारत का परचम लहरा रहे हैं. ऐसे में इस साल भी इन दिग्गजों से काफी उम्मीदें होंगी.
नीरज चोपड़ा से उम्मीद ः भारतीय ट्रैक और फील्ड के सितारों ने भी साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले और एल्डहोज पॉल जैसे खिलाड़ियों की निगाहें साल 2023 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने पर होंगी. अगस्त 2023 में हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.
साल 2023 में होने वाले बड़े खेल
तारीख स्पर्धा खेल
जनवरी 13-29 पुरुषों का हॉकी विश्व कप हॉकी
जनवरी 16-29 ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस
जनवरी 31-फरवरी 11 खेलो इंडिया यूथ गेम्स मल्टी-स्पोर्ट
मार्च (तारीख तय नहीं) महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाजी
मार्च 14-19 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन
मार्च 28- मई 2 एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती
मई 1-14 पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाजी
मई 3-13 एशियाई चैंपियनशिप भारोत्तोलन
मई 5 दोहा डायमंड लीग एथलेटिक्स
मई 22-28 विश्व चैंपियनशिप टेबल टेनिस
मई 28 - जून 11 फ्रेंच ओपन टेनिस
जुलाई 3-13 विंबलडन चैंपियनशिप टेनिस
जुलाई 20 - अगस्त 20 महिलाओं का फीफा विश्व कप फुटबॉल
जुलाई 14-30 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप तैराकी
अगस्त 19-27 विश्व चैंपियनशिप एथलेटिक्स
अगस्त 21-27 विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन
अगस्त 28 - सितंबर 10 यूएस ओपन टेनिस
सितंबर 2-17 विश्व चैंपियनशिप भारोत्तोलन
सितंबर 3-10 विश्व चैंपियनशिप रोइंग
सितंबर 16-24 विश्व चैंपियनशिप कुश्ती
सितंबर 23 - अक्टूबर 8 एशियाई खेल मल्टी-स्पोर्ट
दिसंबर 13-17 वर्ल्ड टूर फाइनल बैडमिंटन