साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर Keshav Maharaj को जानिए, उनका UP से है कनेक्शन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानि 28 सितंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों ही टीमें इसके लिए जमकर अभ्यास भी कर रही हैं. अफ्रीकी टीम की बात करें तो उनके टीम में केशव महाराज के रुप में ऐसा खिलाड़ी है, जो भारतीय पिचों से अच्छी तरह वाकिफ है. खास बात ये है कि केशव महाराज का यूपी से स्पेशल सा एक अलग ही कनेक्शन है.

केशव महाराज का यूपी से है खास रिश्ता
अनिरुद्ध गोपाल
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाकर माथा टेका
  • 28 सितंबर से हो रही टी20 सीरीज की शुरुआत

टी 20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ सीरीज के खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है. 28 सितंबर से सीरीज की शुरुआत हो रही है. बता दें कि पहले टी20 सीरीज खेला जाएगा फिर वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे. इस दौरे पर अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज केशव महाराज से उनकी टीम को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि केशव महाराज का भारतीय पिचों के साथ भारतीय संस्कृति से  भी खास परिचय है. शायद आप नहीं जानते होंगे कि केशव महाराज का यूपी से खास कनेक्शन है.

यूपी के सुल्तानपुर से है कनेक्शन

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से ताल्लुक रखते थे. उनके परिवार में चार सदस्य हैं वो, उनके माता-पिता और उनकी एक बहन जिसकी शादी श्रीलंका में हुई है. दरअसल, एक इंटरव्यू में केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज सन् 1874 में सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे. वो वह दौर था, जब भारतीय लोग अच्छे जीवन जीने और काम की तलाश में दक्षिण अफ्रीका का रुख कर रहे थे. आत्मानंद महाराज ने खुलासा किया था कि उस समय दक्षिण अफ्रीका में बहुत से अवसर थे, जो कि कृषि सेक्टर के अनुभव और अन्य काम को करने में मददगार थे.

उन्होंने बताया था कि, दक्षिण अफ्रीका को अच्छे अनुभवी कामगारों की आवश्यकता थी. इन कामों में भारतीय सबसे ज्यादा अनुभवी थे. भारतीय मेहनती होने के साथ-साथ कृषि का सबसे ज्यादा अनुभव रखते थे. केशव के पिता ने बताया कि वो अपने परिवार की पांचवी या छठी पीढ़ी हैं. महाराज उपनाम उनके पूर्वजों का था, जिसे वो अब भी रखते हैं. उन्होंने बताया कि वो जानते हैं भारत में नाम का क्या महत्व है.

हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं केशव

बता दें कि केशव महाराज हिंदू देवी-देवताओं को खूब मानते हैं. केशव हनुमान भक्त भी हैं. पहले हनुमान जी की तस्वीर भी वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. केशव के पिता आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे. पर्सनल लाइफ को लेकर भी केशव महाराज सुर्खियों में रहते हैं. केशव की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है जो जानी-मानी कथक डांसर हैं. लेरिशा मुनसामी की तस्वीरें एवं डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होती हैं.

भारतीय वेशभूषा में दिखे केशव महाराज

बता दें कि भारत में नवरात्रि 26 सितंबर से शुरु हो चुका है. साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज भी इस त्योहार के रंग में रंगे नजर आए. केशव महाराज ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाकर माथा टेका. केशव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इससे जुड़ी फोटो शेयर की है. शेयर की गई फोटो में केशव महाराज पारंपरिक भारतीय वेशभूषा (धोती) में दिखाई दे रहे हैं. केशव ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'सभी को नवरात्रि की बधाई, जय माता दी.' 

Read more!

RECOMMENDED