पिछले साल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. केकेआर ने दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. जबकि वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान चुना गया है.
कप्तान बनकर क्या बोले रहाणे
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस फैसले पर कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी खिलाड़ी को पाकर खुशी है. वह एक लीडर के तौर पर अपना अनुभव और मैच्योरिटी लेकर आते हैं. इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रेंचाइजी प्लेयर रहे हैं. उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं. हमें विश्वास है कि जब हम अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे तो वे अच्छी टीम बनाएंगे."
रहाणे ने लीडरशिप रोल स्वीकार करते हुए कहा, “केकेआर की लीडरशिप मिलना सम्मान की बात है. यह आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और टाइटल डिफेंड करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्सुक हूं."
कैसा रहा था केकेआर का सीज़न?
केकेआर अपने टाटा आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को करेगी. उसका पहला मैच ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा. इस बार केकेआर के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी अपने पिछले सीज़न के प्रदर्शन को मैच करना.
पिछले सीजन में केकेआर न सिर्फ टेबल टॉपर रही थी, बल्कि उसने सामने आने वाली हर टीम को डॉमिनेट किया था. पिछले सीज़न अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए सुर्खियां बटोरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद भी केकेआर के सामने पानी कम चाय नज़र आई थी.
क्वालीफायर-1 में केकेआर ने जहां सनराइजर्स को आठ विकेट से धूल चटाई थी, वहीं टूर्नामेंट के फाइनल में भी केकेआर ने महज़ 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब जीत लिया था. हालांकि इस बार टीम के हालात बहुत हद तक बदल चुके हैं. पिछले सीजन के मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर केकेआर को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में मौजूदा चैंपियन केकेआर अपने वर्चस्व को किस हद तक कायम रख पाती है, यह देखने लायक होगा.