Indian Team Clean Sweep in Test Series: वो टेस्ट सीरीज जब आखिरी बार Team India घर में ही हो गई थी क्लीन स्वीप, इस टीम ने किया था सूपड़ा साफ, जानिए उस हार की कहानी

India Vs New Zealand Test: भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zeeland) बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई (Mumbai Test) में है. न्यूजीलैंड सीरीज तो पहले से जीत चुकी है. अब उसके पास क्लीन स्वीप करने का मौका है. आखिरी बार घर 24 साल पहले साउथ अफ्रीका ने ऐसा कारनामा किया था.

India South Africa Test Series 2000 (Photo Credit: Getty Images)
ऋषभ देव
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ की थी क्लीन स्वीप
  • सचिन तेंदुलकर थे टीम इंडिया के कप्तान

India Vs New Zealand Test: भारत को घर में अजेय माना जाता है लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया (India VS New Zeeland) के इस अजेय रथ को रोक दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर हरा दिया है. इंडियन टेस्ट क्रिकेट (Indian Test cricket) के लिए पिछले दो टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे.

अब भारत के लिए एक और खतरा मंडरा रहा है. इंडियन टीम कभी भी भारत में 3-0 से सीरीज नहीं हारी है. किसी भी विदेशी टीम ने इंडिया को व्हाइट वॉश नहीं किया है. भारत चाहेगा मुंबई में ये रिकॉर्ड न टूटे.

पिछले 24 साल में किसी भी विदेशी टीम ने टेस्ट में भारत को घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप नहीं किया है. मुंबई टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका है. आखिरी बार  इंडियन टीम 2000 में क्लीन स्वीप हुई थी. आइए उस टेस्ट सीरीज की कहानी जानते हैं.

सचिन तेंदुलकर थे कप्तान
भारत को पिछली बार घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी. हैंसी क्रोनिए (Hansie Cronje) साउथ अफ्रीका के कप्तान थे और इंडियन टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) थे. 

साउथ अफ्रीका ने भारत में एक ही बार टेस्ट सीरीज जीती थी. घरेलू मैदान पर भारत को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज हराईं हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने भारत में 5 टेस्ट सीरीज जीती हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा 4 बार किया है. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और अब न्यूजीलैंड ने पहली बार ऐसा किया है.

वानखेड़े में बुरी हार
साल 2000 की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में हुआ था. इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के बॉलर्स के आगे इंडियन बैटर्स ढेर हो गए. 

इंडियन टीम पहली पारी में 225 रनों पर ढेर हो गई. सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी पारी खेली. सचिन तेंदुलकर शतक से 3 रन से चूक गए. सचिन ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए. अजित अगरकर ने भी 41 रनों की नाबाद पारी खेली.

इसके बाद साउथ अफ्रीका खेलने आई. इंडियन बॉलर्स ने जबरदस्त बॉलिंग की. पूरी साउथ अफ्रीका टीम 176 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से सचिन और जगवाल श्रीनाथ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके बाद वो हुआ जो इंडियन टीम ने सोचा भी नहीं होगा.

दूसरी पारी में तीन भारतीय बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. पूरी भारतीय टीम 113 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 164 रन बनाने थे. दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. हार के बाद भी सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द् मैच मिला.

सूपड़ा साफ
भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में हुआ. इस मैच में भी इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग की. ये फैसला इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा. भारतीय टीम पहली पारी में 158 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. 

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की. साउथ अफ्रीका ने 479 रन बना डाले. जैक कालिस समेत 5 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई. अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. दूसरी पारी में भी इंडियन टीम कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई. 

भारतीय टीम सिर्फ 250 रन ही बना पाई. मोहम्मद अजरुद्दीन ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ये मैच एक पारी और 71 रन से हार गई. इस तरह से साउथ अफ्रीका पहली बार इंडियन टीम को भारत में टेस्ट सीरीज हराने में कामयाब हुई.

क्या न्यूजीलैंड कर पाएगी व्हाइटवॉश?
भारत कई बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चुकी है. हालांकि, ऐसा कभी नहीं हुआ जब भारत घर में व्हाइट वॉश हुई. जब भी कोई टीम 3 या उससे ज्यादा की टेस्ट सीरीज में सभी मैच जीत लेती है तो वो व्हाइट वॉश होता है.

भारतीय टीम घर में अभी तक तीन टेस्ट मैचों या उससे ज्यादा की सीरीज में व्हाइट वॉश नहीं हुई है. न्यूजीलैंड के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका है. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज तो पहले से जीत चुकी है. अब उसके पास ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Read more!

RECOMMENDED