Paris Olympics 2024: Manu Bhaker की हैट्रिक पर नजर, और कौन-कौन से खिलाड़ी जीत सकते हैं मेडल? जानिए आठवें दिन भारत का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024: मनु भाकर पहले ही पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं. लेकिन सफलता के लिए उनकी ललक अब भी कम नहीं हुई है. मनु शनिवार (3 अगस्त) को टूर्नामेंट में अपना तीसरा फाइनल खेलते हुए तीसरे पदक की कोशिश करेंगी. आइए डालते हैं आठवें दिन भारत के शेड्यूल पर नजर.

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

भारत की बेटी मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में इतिहास रचने की कगार पर हैं. अब तक किसी भी भारतीय ने एक ओलंपिक आयोजन में तीन मेडल नहीं जीते हैं. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना चुकीं मनु के पास यह मौका है. इससे पहले वह 10 मीटर पिस्टल इवेंट (एकल और टीम) में एक-एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं. 

पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन मुक्केबाज निशांत देव के पास भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाने का मौका है. पुरुषों के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अगर निशांत जीत हासिल कर लेते हैं तो वह कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लेंगे. इसके अलावा शूटिंग के स्कीट इवेंट में हिस्सा लेते हुए अनंत जीत सिंह नरूका, माहेश्वरी चौहान और रायज़ा ढिल्लों के पास भी पदक के साथ ओलंपिक को अलविदा कहने का मौका होगा. 

गोल्फ में पुरुषों के एकल स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर एक्शन में होंगे. भजन कौर और दीपिका कुमारी की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में उतरते हुए तीरंदाजी में भारत को उसका पहला मेडल जिताने की कोशिश करेगी. नेत्रा कुमारन और विष्णु सरवनन नौकायन में भारतीय परचम के तले उतरेंगे. 

आठवें दिन ये हैं भारत के मुकाबले

दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग (Shooting)
पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन - अनंत जीत सिंह नरूका
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन - माहेश्वरी चौहान, रायज़ा ढिल्लों

गोल्फ़ (Golf)
पुरुष एकल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर

दोपहर 1:00 बजे
शूटिंग (Shooting)
25 मीटर महिला पिस्टल फ़ाइनल (मेडल मुकाबला) - मनु भाकर

दोपहर 1:52 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल 1/8 एलिमिनेशन राउंड - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (जर्मनी)

दोपहर 2:05 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल 1/8 एलिमिनेशन राउंड - भजन कौर बनाम डियानंडा कोइरुनिसा (इंडोनेशिया)

दोपहर 3:50 बजे 
पाल नौकायन (Sailing)
पुरुषों की डिंगी रेस 5 और 6 - विष्णु सरवनन

शाम 4:30 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल क्वार्टरफ़ाइनल (क्वालिफाई करने पर) - दीपिका कुमारी/भजन कौर

शाम 5:22 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल सेमी-फ़ाइनल (क्वालिफाई करने पर) - दीपिका कुमारी/भजन कौर

शाम 5:55 बजे
पाल नौकायन (Sailing)
महिला डिंगी - रेस 4, 5 और 6 - नेत्रा कुमारन

शाम 6:03 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल कांस्य पदक मैच (सेमीफाइनल हारने पर) - दीपिका कुमारी/भजन कौर

शाम 6:16 बजे
तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल स्वर्ण पदक मैच (क्वालीफाई करने पर) - दीपिका कुमारी/भजन कौर

शाम 7:00 बजे
शूटिंग (Shooting)
स्कीट पुरुष फ़ाइनल (क्वालिफाई करने पर) - अनंत जीत सिंह नरूका

रात 12:05 बजे 
मुक्केबाज़ी (Boxing)
पुरुषों का 71 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल - (निशांत देव) 

Read more!

RECOMMENDED