कोलकाता के मित्रभा गुहा मात्र 20 साल की उम्र में बने देश के 72वें ग्रैंडमास्टर

इससे पहले भी मित्रभा ने कई चैंपियनशिप जीतीं हैं. मित्रभा गुहा ने इस साल ऑनलाइन आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशिप भी जीती है. मित्रभा ने शतरंज के मशहूर खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को भी एक ऑनलाइन गेम में हराया है.

representational image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • अखिल भारतीय शतरंज संघ ने दी बधाई 
  • ग्रैंड मास्टर टाइटल पाने के लिए हासिल करने होते हैं तीन नॉर्म 

कोलकाता की मित्रभा गुहा ने मात्र 20 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर का ताज अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारतीय ग्रैंड मास्टरों की संख्या 72 हो गई. उन्होंने सर्बिया के नोवी सैड में आयोजित जीएम थर्ड सैटरडे मिक्स 220 में ग्रैंड मास्टर के टाइटल के लिए जरूरी तीसरे और आखिरी नॉर्म को पूरा कर लिया है. इन्होनें अपना दूसरा ग्रैंड मास्टर नॉर्म दो हफ्ते पहले ही आयोजित हुए बांग्लादेश के शेख रसेल ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में पूरा कर लिया था.

अखिल भारतीय शतरंज संघ ने दी बधाई 

अखिल भारतीय शतरंज संघ ने मित्रभा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, “कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर मित्रभा गुहा जीएम थर्ड सैटरडे मिक्स 220 - नोवी सैड, सर्बिया में अपना तीसरा और अंतिम जीएम मानदंड हासिल करके आवश्यकता को पूरा करने के बाद देश के 72 वें ग्रैंडमास्टर बन गए.” रविवार को ही  नागपुर के संकल्प गुप्ता 6.5 अंक हासिल कर भारत के 71वें ग्रैंडमास्टर बन चुके हैं. वह सर्बिया के अरंडजेलोवैक में जीएम आस्क 3 राउंड-रॉबिन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहे. 

ग्रैंड मास्टर टाइटल पाने के लिए हासिल करने होते हैं तीन नॉर्म 

ग्रैंड मास्टर टाइटल पाने के लिए शतरंज के किसी भी खिलाड़ी को तीन नॉर्म्स हासिल करने होते हैं और 2500 ईएलओ की लाइव रेटिंग को पार करना पड़ता है. मित्रभा ने ये रेटिंग दो हफ्ते पहले ही पार कर थी. इससे पहले भी मित्रभा ने कई चैंपियनशिप जीतीं हैं. मित्रभा गुहा ने इस साल ऑनलाइन आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशिप भी जीती है. मित्रभा ने शतरंज के मशहूर खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को भी एक ऑनलाइन गेम में हराया है.


 

Read more!

RECOMMENDED