भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ के नाम पर लगी मुहर, आगामी भारत-न्यूजीलैंड श्रृंखला से संभालेंगे जिम्मेदारी

इंडियन क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के लिए सभी की सोच यूं तो राहुल द्रविड़ के नाम पर ही अटक रही थी लेकिन आज बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभालेंगे.

Rahul Dravid
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना सम्मान की बात: राहुल द्रविड़
  • आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा रवि शास्त्री का कार्यकाल

भारत के क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम पर मुहर लग गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि राहुल द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के नए हेड कोच का पद संभालेंगे. बहुत दिनों से क्रिकेट जगत में इसको लेकर चर्चाएं चल रहीं थीं. सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से यह कार्यभार संभालेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना सम्मान की बात: राहुल द्रविड़ 

इस ऐलान के बाद द्रविड़ ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं. रवि शास्त्री की  गाइडेंस में, टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं टीम के साथ काम करके इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा. एनसीए, अंडर19 और इंडिया ए सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता चला है कि उनमें हर दिन और बेहतर करने की इच्छा और जुनून है."

आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा रवि शास्त्री का कार्यकाल 

बीसीसीआई ने शास्त्री के सक्सेसर की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को उक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. रवि शास्त्री का कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है. राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को ट्रेन किया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे बढ़े हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा".

 

Read more!

RECOMMENDED