आज से हो रहा है National Games का शुभारंभ, जानिए कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग और क्या है शेड्यूल

आज से 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ हो रहा है. नेशनल गेम्स 7 साल बाद हो रहा है. इससे पहले 2015 में इसका आयोजन हो रहा था. इसके गोवा में इसका आयोजन 2016 में होना था. हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन स्थगित हो गया.

नेशनल गेम्स का शुभारंभ
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • नेशनल गेम्स का शुभारंभ
  • टेबल टेनिस इवेंट का हो चुका है शुभारंभ

2015 के बाद से पहली बार भारत में नेशनल गेम्स का शुभारंभ होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भव्य उद्घाटन समारोह में 36वें नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करेंगे. नेशनल गेम्स का आयोजन इस बार गुजरात में हो रहा है. 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों और सेवाओं के करीब 7000 एथलीट 36 खेलों में हिस्सा लेंगे. चलिए आपको नेशनल गेम्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

भारत के राष्ट्रीय खेल 2022 कब शुरू होंगे?
राष्ट्रीय खेल सात साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं. तकनीकी रूप से यह आयोजन टेबल टेनिस प्रतियोगिता से शुरू हुआ, जो 20 से 24 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था. इसी के साथ कुछ और खेल आयोजन भी शुरू हो गए हैं; हालांकि, उद्घाटन समारोह 29 सितंबर यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. अधिकांश खेल 30 तारीख से शुरू होंगे. वहीं खेलों का समापन 12 अक्टूबर को होगा.

गुजरात करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी
नेशनल गेम्स गुजरात के छह शहरों - अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए जाएंगे. यह पहली बार है जब गुजरात नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा है. हालांकि, ट्रैक साइकिलिंग इवेंट दिल्ली में वेलोड्रोम पर होगा.

सात साल के अंतराल के बाद क्यों हो रहे हैं नेशनल गेम्स?
राष्ट्रीय खेलों का पिछला सीजन 2015 में केरल में हुआ था. गोवा को 2016 में अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करनी थी, लेकिन लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण, यह आयोजन स्थगित होता रहा. 2019 में, भारतीय ओलंपिक संघ ने खेलों के आयोजन में विफल रहने के लिए गोवा पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की भी धमकी दी थी. 2020 में, COVID-19 महामारी के कारण खेलों को एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. वैसे तो नेशनल गेम्स हर दो साल में होने निर्धारित हैं, उन वर्षों को छोड़कर जिनमें ओलंपिक खेल और एशियाई खेल निर्धारित हैं. हालांकि पिछले सात सालों में इसका आयोजन किन्हीं कारणों से नहीं हुआ है.

इस सीजन में कौन-कौन से गेम्स होंगे?
28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7000 एथलीट, भारतीय सशस्त्र बलों की टीम भी नेशनल गेम्स में हिस्सा लेगी. कुल मिलाकर, 36 खेल आयोजन होने हैं. इसमें एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर खेल, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, वुशु और योगासन शामिल हैं.

पहले क्यों हुआ टेबल टेनिस इवेंट 
टेबल टेनिस प्रतियोगिता जल्दी शुरू हुई क्योंकि खिलाड़ियों को विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना होना था, जो 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चीन के चेंगदू में होगी. गुजरात की हरमीत देसाई और पश्चिम बंगाल की सुतीर्थ मुखर्जी ने क्रमश: पुरुष और महिला स्पर्धाओं में एकल स्वर्ण पदक जीता.
टीम प्रतियोगिता में भी गुजरात और पश्चिम बंगाल ने स्वर्ण पदक जीते।. कुल मिलाकर, सुतीर्थ ने खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते - एकल, युगल और टीम स्पर्धा.

ये बड़े एथलीट भी होंगे नेशनल गेम्स में का हिस्सा
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया और लवलीना बोरगोहेन एक्शन में नहीं होंगे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीराबाई चानू, अविनाश सेबल, मुरली श्रीशंकर, अन्नू रानी और श्रीहरि नटराज जैसे सितारे अपने-अपने राज्यों और टीमों के लिए खेलेंगे.

राष्ट्रीय खेलों के पिछले संस्करणों में किन टीमों का दबदबा रहा है?
सर्विसेज टीम ने राष्ट्रीय खेलों के पिछले तीन संस्करणों में सर्वोच्च शासन किया है. 2015 में, सेवाओं के एथलीटों ने 91 स्वर्ण पदक और कुल 159 पदक जीते. 2011 में झारखंड और 2007 में गुवाहाटी की सर्विसेज टीम ने 70 और 59 स्वर्ण पदक जीते. राज्यों में, मणिपुर, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब के एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

National Games 2022 को कहाँ लाइव देख सकते हैं?
खेलों का दूरदर्शन स्पोर्ट्स और प्रसार भारती स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

ये है खेलों का पूरा शेड्यूल:
टेबल टेनिस: 20 से 24 सितंबर
कबड्डी: 26 सितंबर से 1 अक्टूबर
नेटबॉल: 26 सितंबर से 30 सितंबर
रग्बी 7s: सितंबर 28 से 30
शूटिंग (राइफल और पिस्टल): 29 सितंबर से 3 अक्टूबर
शूटिंग (शॉटगन): 30 सितंबर से 7 अक्टूबर
कुश्ती: 30 सितंबर से 2 अक्टूबर
ट्रायथलॉन: 30 सितंबर से 2 अक्टूबर
तीरंदाजी: 30 सितंबर से 6 अक्टूबर
खो-खो: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
लॉन बाउल्स: 26 सितंबर से 3 अक्टूबर
टेनिस: 29 सितंबर से 5 अक्टूबर
रोलर स्पोर्ट्स- स्केटबोर्डिंग: 30 सितंबर और 1 अक्टूबर
रोलर स्पोर्ट्स - स्केटिंग: 30 सितंबर और 2 अक्टूबर
फेंसिंग: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
जिम्नास्टिक: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
भारोत्तोलन: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
रोइंग: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर
फुटबॉल (महिला): 1 अक्टूबर से 10
सायक्लिंग (ट्रैक): 1 अक्टूबर से 4
स्क्वैश: अक्टूबर 1 से 5
बैडमिंटन: अक्टूबर 1 से 6
बास्केटबॉल 3x3: अक्टूबर 1 से 3
बास्केटबॉल 5x5: अक्टूबर 1 से 6
फुटबॉल (पुरुष): 2 अक्टूबर से 11
एक्वेटिक्स: 2 अक्टूबर से 8
हॉकी: 2 अक्टूबर से 9
बॉक्सिंग: 5 से 12 अक्टूबर
योगासन: 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर
गोल्फ: अक्टूबर 6 से 9
मल्लखंभ: 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर
सॉफ्ट टेनिस: 7 से 11 अक्टूबर
जूडो: अक्टूबर 7 से 11
साइकिलिंग (सड़क): 8 और 9 अक्टूबर
वुशु: 8 से 11 अक्टूबर
कैनोइंग: 10 और 11 अक्टूबर
एथलेटिक्स: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
सॉफ्टबॉल: अक्टूबर 7 से 11
बीच वॉलीबॉल: 6 से 9 अक्टूबर
वॉलीबॉल: 8 से 12

 

Read more!

RECOMMENDED