भारत के लिए सम्मान और गौरव लाने वाले खिलाड़ियों को शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह के दौरान 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 35 को अर्जुन और 10 को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल 62 खिलाडियों को सम्मानित किया.
इन खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न:
अवॉर्ड देने की शुरुआत टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से हुई. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बने.
नीरज चोपड़ा के अलावा रवि कुमार (पहलवान), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनी लेखरा (निशानेबाज), सुमित अंतिल (जेवलिन), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (शूटर), मिताली राज (क्रिकेटर), सुनील क्षेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी) और कृष्णा नागर (बैडमिंटन) को खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल सम्मान है और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है जबकि अर्जुन पुरस्कार लगातार प्रदर्शन, नेतृत्व और अनुशासन जैसे गुणों को पहचानने के लिए दिया जाता है.
35 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड:
खेल रत्न के अलावा, 35 भारतीय खिलाड़ियों को इस साल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिखर धवन इस साल अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, और इस सूची में निशानेबाज अभिषेक वर्मा, ट्रिपल जम्पर अरपिंदर सिंह, मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, फेंसर भवानी देवी और पैरालंपिक पदक विजेता भावना पटेल भी शामिल हैं.
आम तौर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कार दिए जाते हैं, लेकिन इस साल टोक्यो ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों के कारण उन्हें स्थगित कर दिया गया था.
इनको मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड:
राधाकृष्णन नायर (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (बॉक्सिंग), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पारा शूटिंग), और सुब्रमणियन रमन (टेबल टेनिस) को द्रोणाचार्य सम्मान से नवाज़ा गया.
वहीं, टीपी ओसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), हरपाल सिंह (हॉकी), अशन कुमार (कबड्डी), और तपन कुमार (स्विमिंग) को द्रोणाचार्य लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इन्हें मिला ध्यान चंद अवॉर्ड:
लेखा केसी (बॉक्सिंग), अभिजीत कुंटे (चैस), दविंदर सिंह गरचा (हॉकी), विकास कुमार (कबड्डी), और सज्जन सिंह (रेसलिंग) को ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.