Paavo Nurmi Games 2022: नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी गेम्स में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर भी हाथ से फिसल गया गोल्ड मेडल

चोपड़ा का इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था. उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी गोल्ड हार गए नीरज
  • 89 मीटर मार्क को पहली बार छुआ

ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा वापस से फॉर्म में लौट आए हैं. हरियाणा के इस स्टार ने लगभग एक साल बाद फील्ड पर वापसी की और, आते ही अपना-जलवा चारों तरफ बिखेर दिया. दरअसल नीरज ने अपना ही ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीरज ने फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर की दूरी पर फेंक कर एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. 

चोपड़ा का इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था. उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले पहले एथलीट हैं और ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी गोल्ड हार गए नीरज
नीरज चोपड़ा ने इवेंट में अपने थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक के बाद ये नीरज का पहला  टूर्नामेंट था. वो 10 महीने बाद किसी प्रतिस्पर्धा में उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना पूरा फोकस ट्रेनिंग पर रखा. नीरज ने टूर्नामेंट .में 86.92 मीटर के साथ ओपनिंग की. पहले राउंड में ये उनका बेस्ट ट्राई था. उसके अगले तीन प्रयास विफल रहे. फिर नीरज ने अगले प्रयास में 89.30 मीटर दूर भाला फेंक कर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि उसके बाद फ़िनलैंड के 25 वर्षीय ओलिवर हेलेंडर, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.02 मीटर और सीजन का सर्वश्रेष्ठ 80.36 मीटर है, उन्होंने 89.83 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीत लिया

89 मीटर मार्क को पहली बार छुआ
ये  पहली बार है जब नीरज ने 89 मीटर के मार्क को छुआ है. इससे पहले उनका बेस्ट 88.07 मीटर रहा था, जो उन्होंने पिछले साल पटियाला में इंडियन जीपी के दौरान बनाया था. नीरज ने शानदार वापसी के लिए कड़ी मेहनत और मुश्किल ट्रेनिंग की थी. वहीं पावो नुरमी का बात करें तो एक गोल्ड इवेंट है. यह डायमंड लीग के बाद सबसे बड़ी ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है.

 

Read more!

RECOMMENDED