French Open Men's final 2023: Novak Djokovic में रचा इतिहास, 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी, तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

Novak Djokovic 23rd grand slam: नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ जोकोविच सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फाइनल में जोकोविच ने कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया है.

नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन (Photo: Twitter Roland Garros)
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:56 AM IST
  • सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच
  • तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

Novak Djokovic French open:  सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल में कैस्पर रूड ( Casper Ruud) को हराकर इतिहास रच दिया है. जोकोविच 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में जोकोविच ने कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हरा दिया. इस जीत के साथ जोकोविच ने राफेल नडाल ( Rafael Nadal ) को भी पीछा छोड़ दिया है. 

जोकोविच का फ्रेंच ओपन में रिकार्ड

नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 108 मुकाबले खेले है जिसमें से 92 मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है और 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. नोकोविच ने 2016 में पहली और 2021 में दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इसके अलावा नोवाक जोकोविच ने 2012, 2014,2015 और 2020 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्हें उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.

नोवाक जोकोविच का 23वां ग्रैड स्लैम खिताब

नोवाक जोकोविच ने अबतक 34 बार पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेला है जिसमें से वह 23 वां ग्रैंड स्लैम को जीतने में कामयाब रहें. 3 बार फ्रेंच ओपन के अलावा, नोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 बार यूएस ओपन और 6 बार विबंलडन ग्रैंड स्लैम जीतें हैं.

लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारे कैस्पर रूड

नॉर्वे के कैस्पर रूड का एक बार फिर से ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रहा गया है. 24 साल के कैस्पर रूड 2022 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थें, लेकिन वह जीतने में कामयाब नहीं हुए. 2022 फ्रेंच ओपन के फाइनल में रूड को राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा. रूड तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल(2022 में यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे) में पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए है.

ये भी पढ़े


 

Read more!

RECOMMENDED