Olympic Games 2028: 14 जुलाई को ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, जानिए किस दिन होगा समापन

Los Angeles Olympic Games 2028: लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स 2028 के लिए ओपनिंग सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी की तारीख का ऐलान हो गया है. 14 जुलाई से ओलंपिक का आगाज होगा. जबकि 30 जुलाई को खेलों के इस महाकुंभ का समापन होगा. इसके अलावा लॉस एंजेलिस में ही पैरालंपिक गेम्स होंगे.

लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई को
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • 14 जुलाई को लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स 2028 की ओपनिंग सेरेमनी
  • 30 जुलाई को होगी क्लोजिंग सेरेमनी
  • पैरालंपिक गेम्स 2028 का आयोजन 15 अगस्त से 27 अगस्त तक

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी की तारीख को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. तय हो गया है कि कब ओलंपिक गेम्स का आगाज हो गया. लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स का आगाज 14 जुलाई को होगा. जबकि ओलंपिक का समापन 30 जुलाई को होगा. IOC ने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत जुलाई के तीसरे हफ्ते में होने का ऐलान किया था और समापन अगस्त के पहले हफ्ते में होना था. अब कमेटी ने तारीख का ऐलान कर दिया है और जुलाई में ही ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी होगी.

15 अगस्त से 27 अगस्त तक पैरालंपिक गेम्स-
पैरालंपिक गेम्स 2028 का आयोजन 15 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा. लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स 2028 के चीफ एथलीट ऑफिसर जैनेट एवांस ने कहा कि आज से ओलंपिक गेम्स 2028 और पैरालंपिक खेलों की ऑफिशियल उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

लॉस एंजेलिस में तीसरी बार ओलंपिक का आयोजन-
ये तीसरा बार होगा. जब लॉस एंजेलिस में ओलंपिक गेम्स का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 1932 और साल 1984 में ओलंपिक गेम्स का आयोजन हो चुका है. लॉस एंजेलिस पहली बार पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी करेगा.

IOC के अध्यक्ष रहे मौजूद-
जब इसका ऐलान हुआ. उस वक्त इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद रहे. थॉमस बाक ने खेल वाली जगहों का दौरा किया और लॉस एंजेलिस 2028 की अगुवाई करने वाली टीम से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैं एलए28 की टीम प्रगति और रचनात्मकता से प्रभावित हूं. वे ओलंपिक गेम्स का इस्तेमाल खेलों की तरफ युवाओं को प्रेरित करने के लिए कर रहे हैं.

15 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा-
लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में करीब 15 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस दौरान इस इलाके के कई स्टेडियम और जगहों पर खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED