AU Marathon Jaipur 2025: जयपुर में होगी 16वीं एयू मैराथन, 10 हजार से अधिक महिला एथलीट दुपट्टा पहनकर लगाएंगी दौड़, बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान की राजधानी में 10 हजार से ज्यादा फीमेल एथलीट दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाएंगी. 16वीं एयू जयपुर मैराथन (AU Marathon Jaipur) में ऐसे ही कई सारे रिकॉर्ड बनेंगे. ये मैराथन जयपुर (Jaipur) में कई सालों से होती जा रही है.

AU Marathon Jaipur 2025
रिदम जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • जयपुर में बनेंगे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • महिला एथलीट दुपट्टा पहनकर दौड़ेंगी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 16वीं एयू जयपुर मैराथन (AU Marathon Jaipur) का आयोजन 2 फरवरी को होगा. इस बार एयू जयपुर मैराथन कई नए आकर्षणों और रोमांचक आयोजनों के साथ यादगार बनने जा रही है. 

इस मैराथन में 10 हजार से अधिक महिला एथलीट दुपट्टा पहनकर दौड़ेंगी. इस बार मैराथन में ऐसे ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड (AU Marathon World Records) बनेंगे. फुल मैराथन की शुरूआत तड़के 3 बजे से होगी. इसके बाद हाफ मैराथन 10 किमी, 5 किमी और फन रन के लिए रनर्स दौड़ लगाएंगे. 

मैराथन से पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी को बिब एक्सपो में एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड होंगे. इसके अलावा तिजारिया जयपुर रनर्स एवं पेसर्स अवॉर्ड और एम्बेसडर्स मीट के आयोजन होंगे. आइए इस फेमस मैराथन के बारे में जानते हैं.

बनेंगे कई रिकॉर्ड
एयू जयपुर मैराथन में 15 सालों से कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस मैराथन में रिकॉर्ड के नए आयाम गढ़े जाएंगे. यह मैराथन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करती है बल्कि जयपुर को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाती है.

इस मैराथन में दुनिया भर के 25 देशों के एथलीट भाग लेने वाले हैं. एक लाख से अधिक एथलीट के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी भी रनर्स को चीयर करते हुए नजर आएंगे. इस मैराथन में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा.

दुपट्टा पहनकर दौड़ेंगी एथलीट
इस बार बसंती थीम को ध्यान में रखते हुए मैराथन में कई रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी. मैराथन में 10 हजार से अधिक महिला एथलीट पीला दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाएंगी. यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा.

ओम मन्त्र से गूंजेगा जयपुर
ओम मन्त्र बोलकर और ओम टी शर्ट पहनकर  इस बार 14 हजार से अधिक धावक भाग लेंगे. इस मैराथन में पिछले रिकॉर्ड 12,397 को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा. दौड़ने से पहले धावक ओम मंत्र की चंटिंग करेंगे. फिर ओम की टीशर्ट पहनकर दौड़ लगाएंगे और विश्व रिकॉर्ड ब्रेक करने की कोशिश करेंगे.

मैराथन की टाइमिंग 
एयू इंटरनेशनल मैराथन सुबह 3 बजे से शुरू होगी. हाफ मैराथन सुबह 5 बजे रवाना होगी. आवास ग्रीन 10 किमी. रन का समय सुबह 6:45 बजे और आईएनए 5 किमी टाइम रन 7.10 बजे रखा गया है. ड्रीम रन को सुबह 7.20 हरी झंडी दिखाएंगे.

मैराथन के दौरान 28 हाइड्रेशन पॉइंट, 27 चीयरिंग जोन और 12 मेडिकल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इससे धावकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. मेडिकल सुविधाओं के लिए 12 मेडिकल स्टेशन, तीन एम्बुलेंस और 2 बाइक को तैनात किया गया है. 

रेस के रूट पर पेयजल, एनर्जी ड्रिंक और ऑरेंज स्टेशन सहित कुल 27 स्टेशन बनाए गए हैं. रूट पर लोक कलाकार, ज़ुम्बा और अन्य गतिविधियां रनर्स का जोश बढ़ाते हुए नजर आएंगे. सुचारू व्यवस्थाओं के लिए दो हजार से अधिक वॉलंटियर्स की तैनाती की गई है.

क्या होगा रूट?
एयू मैराथन अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरू होगी. मैराथन त्रिमूर्ति सर्किल बिडला मंदिर, मालवीय नगर पुलिया से बाएं मुड़कर, अपैक्स सर्किल से यू टर्न लेकर मालवीय नगर पुलिया होते हुए, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जवाहर सर्किल और बजाज नगर जाएगी. बजाज नगर से बाएं मुड़कर टोंक रोड पुलिया अंडरपास से मुड़कर वापस जवाहर कला केंद्र से होते हुए अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी. 

मैराथन में 42 किमी के धावक इस रूट के दो राउंड लगाएंगे. 21 किमी की मैराथन में एक राउंड लगाना होगा. वहीं  10 किमी के धावक एमएनआईटी से वापस आएंगे. 5 किमी की मैराथन में धावक गांधी सर्किल से वापस आएंगे. ड्रीम रन और ओम वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होगी.

Read more!

RECOMMENDED