Paris Olympic 2024 India Schedule: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले से बढ़ीं मेडल की उम्मीदें... यहां जानिए ओलंपिक के छठे दिन भारत का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में देश की नजरें अपने एथलीट्स पर हैं. हाल ही में, भारत की बेटी मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. आजादी के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय एथलीट ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं.

Swapnil produced a stunning performance (Courtesy: SAI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा जा रहा है. देश को खाते में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. ओलंपिक के पांचवें दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले से भी उम्मीदें हैं कि गुरुवार को वह देश का एक और मेडल पक्का करेंगे. इस बीच, भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है और अपने आगामी पूल मैच में बेल्जियम से भिड़ेगी. 

गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का छठे दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है: 

एथलेटिक्स 
सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार): पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह

गोल्फ 
12:30 PM: पुरुषों की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा 

एथलेटिक्स
12:50 PM: महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी 

शूटिंग
दोपहर 1 बजे: पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल में स्वप्निल कुसाले 

हॉकी
1:30 PM: पुरुष पूल बी में भारत बनाम बेल्जियम 

बॉक्सिंग 
2:30 PM: महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में निखत ज़रीन बनाम यू वू (चीन) 

तीरंदाजी 
2:31 PM: पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड 3 में प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) 

3:10 बजे से: प्रवीण जाधव पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड (अगर क्वालिफाई किया तो) 

शूटिंग 
3:30 PM: महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन में सिफत कौर समरा और अंजुम मौदगिल 

सेलिंग 
3:45 PM: पुरुषों की डिंगी रेस 1 और रेस 2 में विष्णु सरवनन  

बैडमिंटन 
4:30 PM: पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम आरोन चिया/वूई यिक सोह (मलेशिया) 

5:40 PM: पुरुष सिंगल राउंड 16 में लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणय

सेलिंग
7:05 PM: महिला डिंगी रेस 1 और रेस 2 में नेत्रा कुमानन

बैडमिंटन 
रात 10 बजे से: महिला सिंगल राउंड 16 में पीवी सिंधु

 

Read more!

RECOMMENDED