Qila Raipur Rural Olympics 2025: किला रायपुर के तीसरे दिन खेले जाएंगे अनेक मुकाबले, बुजुर्गों की दौड़ से लेकर करतबबाज दिखाएं कारनामे.. जानें क्या है आज खास

किला रायपुर में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक का आज तीसरा दिन है. और आज ऐसे-ऐसे खास मुकाबले होने वाले है जिनपर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. साथ ही कई करतब करने वाले भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

पंजाब के किला रायपुर में ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत 31 जनवरी से हो गई थी. और आज इसका तीसरा दिन है. इस ग्रीमण ओलंपिक को मिनी ओलंपिक के नाम से भी जाना जाता है. इसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. 

ग्रामीण ओलंपिक्स में पहले दिन हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन हुआ, तो वहीं दूसरे दिन महिला कबड्डी, छठी रेस और वॉलीबॉल जैसे स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किए गए. 

आज इस मिनी ओलंपिक का तीसरा दिन है. आज इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, अंडर 19 पुरुषों और महिलाओं की दौड़ के अलावा हॉकी, रस्साकशी के अलावा बुजुर्गों की दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है.

कोहरा बना मुसीबत
इस मिनी ओलंपिक के लिए कोहरा कल एक मुसीबत बन गया था. लेकिन आज कल के मुकाबले कोहरा कम है. इसलिए आज मुकाबलों में दिक्कत उतनी नहीं होगी. बता दें कि आज मुकाबलों का फाइनल खेला जाएगा. साथ ही कई अन्य गेम्स भी खेले जाएंगे.

क्या बोली अमृतसर की टीम
बताते चले कि अमृतसर की टीम कबड्डी में गोल्ड जीत चुकी है. ऐसे में जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वे अपनी तैयारी के लिए साल भर रोज प्रैक्टिस करती हैं. और उन्होंने गोल्ड भी किला रायपुर को हराकर अपने नाम किया है.

आज के मुकाबले

  • कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर 14 विमेन फाइनल
  • कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर 14 मेन फाइनल
  • कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर 17 
  • वॉलीबॉल मेन
  • खो-खो अंडर 19
  • 800 मीटर मेन फाइनल
  • 800 मीटर विमेन फाइनल
  • रस्साकशी यानी टग ऑफ वॉर मेन
  • हाई जंप मेन
  • हाई जंप विमेन

ये मुकाबला रहेगा खास
आज 65, 75 और 80 साल के बुजुर्गों की दौड़ होगी. ये दौड़ मेल और फिमेल दोनों की होगी. इस मुकाबले पर लोगों की निगाहें होंगी. यह इसलिए भी खास होगा क्योंकि इससे इन बुजुर्गों का फिटनेस लेवल देखने को मिलेगा.

कनाडा ने आया खिलाड़ी
इस ग्रामीण ओलंपिक में कनाडा से भी एक खिलाड़ी आ रहा है. उनके बारे में खास बात है कि वह अपनी एक अंगुली पर एक क्विंटल वजन उठा सकते हैं. उनकी इस प्रतिभा को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

इनके अलावा एक शख्स की और प्रतिभा देखने को मिलेगी. इनके में बताया गया है कि वह अपने एक कान से एक क्विंटल वजन को खींचते हैं.

साथ ही एक शख्स के बारे में बताया गया है जो हल को अपने मुंह में लेकर कुछ करतब दिखाते हैं. यानी कुल मिलाकर कहे तो इस मिनी ओलंपिक में आज का दिन काफी रोमांच भरा रहने वाला है.

इसके अलावा पंजाब के बाजीगरों को देखने का मौका मिलेगा. बाजीगर दरअसल एक ऐसा समुदाय है जो काफी पहले के जमाने से करतब करता आ रहा है. और इनके बारे में बताया जाता है कि यह लोग अपनी खुद की लाई हुई मिट्टी के उपर ही करतब करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED