ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 21वें एकल ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है. नडाल शुक्रवार को सातवें नंबर के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को हराकर छठें ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंच गए हैं. आपको बता दें, वे विश्व के नंबर-6 खिलाड़ी हैं.
कैसा रहा मैच?
नडाल ने मात्तेओ बेरेत्तिनी को हराकर मैच अपने नाम किया है. स्पेन के इस खिलाड़ी ने रॉड लेवर एरीना में हुए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 6-3, 6- 2, 3-6, 6- 3 से मात्तेओ को हराया. हालांकि, क्वार्टर फाइनल में दोनों का टक्कर का मुकाबला रहा. लेकिन फिर नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश कर लिया. बता दें, नडाल ने हार्ड कोर्च पर अपनी 500वीं जीत भी दर्ज की.
रविवार को होना है अगला मैच
आपको बता दें, अब अगला मैच रविवार को होना है. अगर इस मैच को भी नडाल अपने नाम कर लेते हैं, तो वो रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को भी पीछे छोड़कर 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
गौरतलब है कि अगला मैच मेलबर्न में होने वाला है. जिसमें राफेल नडाल, स्टेफानोस त्सित्सिपास और डेनियल मेदवेदेव के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से भिड़ेंगे.
ये भी पढ़ें