आईपीएल (IPL) के इतिहास में याद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. इन्होंने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. हम बात कर रहे हैं गुजरात की जीत के नायक राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)की, जिन्होंने मुकाबले की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े और टीम को जीत दिलाकर ही माने.
तेवतिया के आखिरी गेंद के दो छक्के बेहद ही शानदार थे. आखिरी दो गेंदों में 12 रन चाहिए थे, जीतने की उम्मीद कम थी. सभी की धड़कने तेजी से बढ़ रही थी. पहली गेंद को तेवतिया ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के भेज दिया और दूसरी गेंद में एक और छक्के के साथ टीम को यादगार जीत दिला दी.
हैट्रिक मारने में कामयाब रही गुजरात
दरअसल, आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी. गुजरात ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह इस सीजन में गुजरात की लगातार तीसरी हार है. टीम हैट्रिक मारने में कामयाब रही.
राहुल के इस शानदार खेल को देख भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में उनकी तारीफ की. उन्होंने लिखा है 'वाह लॉर्ड तेवतिया, पंजाब किंग्स डगआउट में इनकी प्रतिमा बननी चाहिए' वह इससे पहले भी तेवतिया की तारीफ कर चुके हैं.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी उनके लिए ट्वीट कर लिखा 'नाम तो सुना होगा !! न न तेवतिया, वट अ प्लेयर'
ये भी पढ़ें: