IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, आप भी ऐसे खरीद सकते हैं ऑनलाइन

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम के फैंस ये जर्सी ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. साथ ही टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ की भी लिस्ट जारी की है.

राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • 2 अप्रैल को होगा RR का पहला मैच
  • ऑनलाइन खरीद सकते हैं जर्सी

राजस्थान रॉयल्स ने 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए अपनी जर्सी किट की एक झलक दिखाई है. कप्तान संजू सैमसन और यंग स्टार्स यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने जर्सी की मॉडलिंग करके इसे लॉन्च किया है.

टीम ने किया कोचिंग स्टाफ का खुलासा
साथ ही टीम ने 2023 आईपीएल सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ का भी खुलासा किया है. कुमार संगकारा इस बार भी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच के रूप में टीम का साथ देंगे. ट्रेवर पेनी को सहायक कोच और लसिथ मलिंगा को फास्ट बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. जुबिन भरूचा रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक के रूप में काम करेंगे, जबकि जाइल्स लिंडसे एनालिटिक्स एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख होंगे. सिद्धार्थ लाहिड़ी सपोर्ट कोचिंग देंगे और दिशांत याग्निक फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे.

टीम ने हेड फिजियो के रूप में जॉन ग्लॉस्टर, टीम डॉक्टर के रूप में डॉ रॉब यंग और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में एटी राजमणि प्रभु की सेवाओं को भी बरकरार रखा है. इसके अतिरिक्त, मोन ब्रोकमैन उनके मानसिक प्रदर्शन कोच होंगे, और नील बैरी सहायक फिजियो के रूप में काम करेंगे.

2 अप्रैल को होगा RR का पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. टीम का पहला घरेलू मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.

पिछले साल राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हार गई थी.. जोस बटलर टीम के लिए स्टार बल्लेबाज थे, जिन्होंने सीजन में 17 मैचों में 863 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए थे. युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में 27 स्केल के साथ विकेट लेने वाले चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

टीम ने पिछले साल आईपीएल 2023 की नीलामी में कई नए खिलाड़ी हासिल किए, जिनमें जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा और जो रूट शामिल हैं. उन्होंने संजू सैमसन, जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा. रॉयल्स पिछले साल के फाइनल में अपनी हार से वापसी करने और आगामी सत्र में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही होगी.

ऑनलाइन खरीद सकते हैं जर्सी
नई कम बाजू वाली पॉलिएस्टर जर्सी की कीमत 1,799 रुपये होगी और यह राजस्थान रॉयल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह आमतौर पर दो सप्ताह के भीतर दिया जाता है और कैश-ऑन-डिलीवरी चुनने का विकल्प देता है. यह 10 दिन की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी भी प्रदान करता है. आरआर जर्सी का बैंगनी वर्ज़न 1,299 रुपये में उपलब्ध है.

 

Read more!

RECOMMENDED