किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के ग्रैंड फिनाले में टॉस के लिए दो कप्तान गुजरात टाइटंस (GT) के हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन होंगे. आज 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात टिटनस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल फाइनल मैच जीतने के लिए कमर कम ली है. अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल 2008 की पानी जीत दोहराती है या गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करती है.
IPL 2022 में हार्दिक पांड्या की रही शानदार कप्तानी
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 सीजन में अपनी टीम को टॉप पर ही बनाए रखा.वहीं कम से कम पांच साल पहले अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने वाले मिलर ने आईपीएल 2022 में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. मिलर के साथ ही राहुल तेवतिया ने भी शानदार प्रदर्शन कर सभी बता दिया है कि अभी उनका खेल शुरू हुआ है. वहीं राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में रिद्धिमान साहा भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है.
संजू सैमसन ने टीम का किया शानदार नेतृत्व
वहीं बात करें राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन की तो यह उन दुर्लभ भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने देश के लिए 20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेले. इसके बावजूद जाने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अच्छे सितारों का नेतृत्व करना आसान नहीं है, लेकिन संजू ने इसे अच्छी तरह से संभाला है.
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में देखने को मिलेगा कि प्रसिद्ध कृष्ण अपनी टीम के लिए कैसे गेंदबाजी करते है. साथ ही मिलर के खिलाफ राजस्थान की क्या योजना रहेगी. बीच के ओवरों के दौरान एक चतुर चहल और एक प्रयोगात्मक अश्विन के खिलाफ हार्दिक की रणनीति क्या होगी? या बटलर राशिद खान के खिलाफ जोखिम लेंगे? ये सारे जवाब हमें आज शाम आईपीएल 2022 के फाइनल मैच के दौरान मिल जाएगा.
गुजरात टाइटंस की टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स की टीम:
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट एनएसई 1.86% बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन , करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, कॉर्बिन बॉश.
(इनपुट नितिन श्रीवास्तव)